सीएम योगी ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि : बोले- भारत मां के चरणों में समर्पित था पूरा जीवन

बोले- भारत मां के चरणों में समर्पित था पूरा जीवन
UPT | सीएम योगी ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि।

Dec 15, 2024 13:35

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को आधुनिक भारत का शिल्पकार बताते हुए उनकी राष्ट्रसेवा को नमन किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में अभूतपूर्व भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से 563 से अधिक रियासतों को भारतीय गणराज्य में शामिल किया गया।

Dec 15, 2024 13:35

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को आधुनिक भारत का शिल्पकार बताते हुए उनकी राष्ट्रसेवा को नमन किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में अभूतपूर्व भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से 563 से अधिक रियासतों को भारतीय गणराज्य में शामिल किया गया। सीएम ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि वर्तमान भारत उनकी सूझबूझ, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रभक्ति का परिणाम है। सीएम ने यह बातें सरदार पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में कहीं। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सरदार पटेल एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रेरणास्त्रोत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल के जीवन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि एक सामान्य किसान परिवार में जन्मे पटेल ने अपनी लगन और मेहनत से बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने इंग्लैंड से लॉ की पढ़ाई करने के बाद भारत में स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई। सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश के एकीकरण और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए।



किसानों और सहकारिता आंदोलन में योगदान
सीएम ने सरदार पटेल को किसानों के हितैषी बताते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की समृद्धि और सशक्तिकरण के लिए कई आंदोलन चलाए। गुजरात में सहकारिता आंदोलन की नींव सरदार पटेल के विजन का ही परिणाम है। उनकी दूरदृष्टि ने भारत के कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

राष्ट्रीय एकता के प्रतीक
सीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने न केवल देश को एकजुट किया, बल्कि गुलामी के दौर में उपेक्षित सांस्कृतिक धरोहरों के पुनर्निर्माण का भी कार्य किया। सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार के लिए उनके प्रयास भारतीय सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुए।

आधुनिक भारत में सरदार पटेल की विरासत
सीएम योगी ने कहा कि यदि सरदार पटेल होते, तो कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू नहीं होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सरदार पटेल के सपनों को साकार करते हुए 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाकर एक भारत-श्रेष्ठ भारत की नींव को मजबूत किया। राम मंदिर निर्माण को भी उन्होंने भारत के सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक बताया। इस अवसर पर राज्य के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने सरदार पटेल के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया।

Also Read

पीजीआई इलाके में 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम

15 Dec 2024 05:26 PM

लखनऊ Lucknow News : पीजीआई इलाके में 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर पांच में रविवार सुबह एक 18 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर जान दी। और पढ़ें