सम्पूर्ण समाधान दिवस : डीएम-मंडलायुक्त ने सुनीं जनसमस्याएं, कहा- शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेकर समाधान की गुणवत्ता की करें जांच

डीएम-मंडलायुक्त ने सुनीं जनसमस्याएं, कहा- शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेकर समाधान की गुणवत्ता की करें जांच
UPT | सम्पूर्ण समाधान दिवस

Nov 16, 2024 14:38

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शनिवार को विभिन्न तहसीलों का दौरा कर जनसुनवाई की। इस दौरान अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।

Nov 16, 2024 14:38

Lucknow News : सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शनिवार को विभिन्न तहसीलों का दौरा कर जनसुनवाई की। इस दौरान अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अधिकारियों को निस्तारित शिकायतों का फीडबैक लेकर समाधान की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिया गया है।      
 
बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही 
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने तहसील सदर में शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पूर्व समाधान दिवस में दर्ज मामलों का समाधान सुनिश्चित किया जाए और शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेकर समाधान की गुणवत्ता की जांच की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



शिकायतकर्ताओं से ले फीडबैक    
इसी क्रम में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने तहसील मोहनलालगंज में जनसुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण त्वरित और प्रभावी तरीके से हो। साथ ही शिकायतकर्ताओं को कॉल कर समाधान का सत्यापन कराया जाए। जनसुनवाई के दौरान डीएम और मंडलायुक्त ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह तत्पर है।

Also Read

कुंभ मेले में ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों को दे रहे खास ट्रेनिंग

16 Nov 2024 04:43 PM

लखनऊ सेवानिवृत्त आईजी शान्तनु मुखर्जी ने डीजीपी प्रशांत कुमार से की मुलाकात : कुंभ मेले में ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों को दे रहे खास ट्रेनिंग

शान्तनु मुखर्जी 1973 में एक पीपीएस अधिकारी के रूप में यूपी पुलिस में शामिल हुए और एक आईजी के रूप में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) में बतौर आईजी काम किया, जहां उनकी सेवा... और पढ़ें