लविवि के लोक प्रशासन विभाग में अटल सुशासन पीठ द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी का समापन हुआ। इस संगोष्ठी का मुख्य विषय 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' था, जिसे एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक और राजनीतिक सुधार के रूप में पेश किया गया।
एक राष्ट्र-एक चुनाव से लोकतंत्र को मिलेगी मजबूती : दानिश आजाद अंसारी बोले- समृद्ध भारत की दिशा में अहम कदम
Nov 17, 2024 22:25
Nov 17, 2024 22:25
राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक
संगोष्ठी के चार तकनीकी सत्रों में शोधार्थियों और विद्वानों ने इस विषय के विभिन्न पहलुओं पर शोध पत्र पेश किए। गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. आईडी मिश्र ने इसे राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बताया, जबकि बीएचयू के प्रो. अभिनव शर्मा ने चुनावी व्यवस्था की चुनौतियों पर अपने विचार रखे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रो. पीएन गौतम ने इसके लाभ और हानि दोनों पर चर्चा की और कहा कि इसे लागू करने से पहले जनता का विश्वास प्राप्त करना बेहद जरूरी है।
विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और इसके सकारात्मक प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की। संगोष्ठी के समापन पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर लोक प्रशासन विभाग के एचओडी नंदलाल भारती, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ. श्रद्धा चंद्रा, प्रो. रवि कुमार वर्मा सहित अन्य विद्वान भी उपस्थित थे।
Also Read
17 Nov 2024 10:30 PM
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लालगंज-रायबरेली मुख्य मार्ग स्थित ऐहार गांव के पास टोल प्लाजा के समीप हुआ... और पढ़ें