बासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में घुमंतू भाषा शब्द संचय प्रविधि शिविर के अंतिम दिन रविवार को लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मेंद्र पारे ने कहा कि शोध केवल शोध नहीं होते हैं।
अम्बेडकर विश्वविद्यालय : घुमंतू समुदाय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा, धर्मेंद्र पारे बोले- शोध में नैतिक मूल्य होना जरूरी
Dec 22, 2024 19:36
Dec 22, 2024 19:36
शब्द संचय पर अनुभव किए साझा
सोसायटी फॉर एण्डेंजर्ड एंड लैसर नोन लैंग्वेजज की अध्यक्ष प्रो. कविता रस्तोगी ने शब्द संचय पर अपने अनुभव व्यक्त किये। इसके अतिरिक्त अन्य अध्येताओं ने भी घुमंतु समुदाय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक, संस्थानों के अधिकारी, शोधार्थी, प्रतिभागी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।
शिविर में इनकी रही भगीदारी
तीन दिवसीय शिविर जनजातीय लोक कला और बोली विकास अकादमी, मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद, सोसायटी फॉर एण्डेंजर्ड एंड लैसर नोन लैंग्वेजज, लखनऊ (SEL) संस्था एवं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
Also Read
22 Dec 2024 09:37 PM
लामार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड पर रविवार को एथलेटिक्स खिलाड़ियों का जमावड़ा रहा। सभी खिलाड़ियों 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दमखम दिखाया। और पढ़ें