झांसी में नवजात बच्चों की अपस्ताल में दर्दनाक मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवारों को पच्चास लाख मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
Lucknow News : झांसी में नवजातों की दर्दनाक मौत पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, लापरवाही का लगाया आरोप
Nov 16, 2024 15:51
Nov 16, 2024 15:51
भ्रष्टाचार बनी लापरवाही का नतीजा
अजय राय ने शनिवार को कहा कि यह हादसा अस्पतालों में सुरक्षा के अर्प्याप्त उपाय और वहां व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है। झांसी मेडिकल कॉलेज में लगे अग्निशमन यंत्र एक्सपायर हो चुके थे और अर्प्याप्त भी थे। यही नहीं फायर अर्लाम भी काम नहीं कर रहा था और न ही कोई अस्पताल कर्मी इस तरह के हादसों से निपटने के लिए प्रशिक्षित था।
डिप्टी सीएम के लिए किए जा रहे बंदोबस्त पर बिफरे
सरकार की संवेदनहीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस जगह 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई थी वहीं 4 घंटे बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के स्वागत के लिए चूने का छिड़काव किया जा रहा था। नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत पर अफसोस जताने के बजाय प्रशासन के लोग प्रत्यक्ष दर्शियों को सच बोलने से रोकने लिए धमका भी रहे हैं।
सीएम योगी पर भड़के अजय राय
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरे देश में घूम घूम कर बटोगे तो कटोगे जैसे सांप्रदायिक नारे को देकर नफरत की आग भड़काने वाले योगी आदित्यनाथ अपने मुख्यमंत्री के दायित्वों से पूरी तरह विमुख हो चुके हैं। प्रशासन पर उनका नियंत्रण लगभग खत्म सा हो गया है और अधिकारी निरंकुश हो गये हैं। योगी जी की यह सरकार पूरी तरह से असफल और नाकाम साबित हुई है। जिन परिवारों के बच्चों को इस दर्दनाक हादसे ने छीन लिया, उन बच्चों को तो वापस नहीं लाया जा सकता परन्तु भविष्य में ऐसे हादसे को होने से रोककर एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कम से कम यह अक्षम सरकार मानवता की लाज रख सकती है।
पच्चास लाख मुआवजा देने की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी पीड़ित परिवारों को पचास पचास लाख रूपये का मुआवजा और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सेंगर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करती है।
Also Read
16 Nov 2024 07:41 PM
केजीएमयू के डीएचआर-एमआरयू (स्वास्थ्य अनुसंधान-बहुविषयक अनुसंधान इकाई) को देश के तीन सर्वश्रेष्ठ एमआरयू में से एक के रूप में चुना गया और उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान संस्थान की शोध क्षमता और कार्यप्रणाली की उच्च स्तरीयता को दर्शाता है। और पढ़ें