महाकुंभ पर नगीना सांसद का विवादित बयान : मंत्री असीम अरुण बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य की राह पर चल रहे चंद्रशेखर, आस्था का मजाक स्वीकार नहीं

मंत्री असीम अरुण बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य की राह पर चल रहे चंद्रशेखर, आस्था का मजाक स्वीकार नहीं
UPT | यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण।

Jan 11, 2025 15:17

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सीट से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ पर 'पापी' वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई है। इस पर यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Jan 11, 2025 15:17

Luckow News : यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन में अब कुछ ही समय रह गया है। इस बीच महाकुंभ को लेकर विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। अब आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सीट से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ पर 'पापी' वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई है। इस पर यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की प्रतिक्रिया सामने आई है।

चंद्रशेखर का बयान बेहद निंदनीय 
असीम अरुण ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का बयान बहुत निंदनीय है। इसे किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद स्वामी प्रसाद मौर्य की राह पर चल रहे हैं। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों देश के प्रमुख हिंदू मंदिरों को पहले बौद्ध मठ होने का दावा किया था। उन्होंने भाजपा पर देश में धार्मिक ध्रुवीकरण और समाज को बांटने का आरोप लगाया था। 



आस्था से खिलवाड़ नहीं सहेंगे
मंत्री ने कहा कि किसी की आस्था से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। कुंभ केवल पंथ और परंपराओं का संगम नहीं, बल्कि पवित्र नदियों का संगम है। अगर चंद्रशेखर सोच रहे हैं कि सनातनी परंपराओं की आलोचना करके और कटु बातें कहकर उनकी राजनीति आगे बढ़ेगी तो यह बिल्कुल गलत है। राजनीति से बड़ा देश और समाज है। हमारी आस्था और परंपराओं का कोई मजाक बनाए यह हमें स्वीकार नहीं है।

महाकुंभ पर चन्द्रशेखर का विवादित बयान
सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था कि कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। ऐसे लोगों को ही वहां जाना चाहिए। लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है? हालांकि, चन्द्रशेखर ने अपने इस बयान पर विस्तार से बात नहीं की है।

Also Read

ग्राम चौपाल निभा रहे अहम भूमिका, पारदर्शिता के साथ हो रहा नये लाभार्थियों का चयन

11 Jan 2025 04:42 PM

लखनऊ पीएम आवास योजना में नया कीर्तिमान : ग्राम चौपाल निभा रहे अहम भूमिका, पारदर्शिता के साथ हो रहा नये लाभार्थियों का चयन

प्रदेश सरकार के नेतृत्व में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र लाभार्थियों के चयन और आवास निर्माण में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सरकार ने पारदर्शी और जनहितैषी प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए, आवास प्लस के नए मानकों के अनुसार लाभार्थियों का चयन तेज गति से किया है। और पढ़ें