Lucknow News : पचास हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, एसटीएफ ने गुजरात से दबोचा, सात साल से था फरार

पचास हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, एसटीएफ ने  गुजरात से दबोचा, सात साल से था फरार
UPT | इनामी अपराधी प्रमोद विश्वकर्मा।

Jan 13, 2025 22:07

एसटीएफ ने सोमवार को 50 हजार के इनामी अपराधी प्रमोद विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने करीब 14 साल पहले एक शख्स की हत्या की उसका शव गायब कर दिया था। इसके साथ ही पिता के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाकर उसकी सप्लाई करता था। 

Jan 13, 2025 22:07

Luckow News : यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को 50 हजार के इनामी अपराधी प्रमोद विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अवैध हथियार बनाने के मामले में सात साल से फरार चल रहे शातिर अभियुक्त को गुजरात से दबोचा गया। एसटीएफ की टीम ने बताया कि अभियुक्त ने करीब 14 साल पहले एक शख्स की हत्या की उसका शव गायब कर दिया था। इसके साथ ही पिता के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाकर उसकी सप्लाई करता था। 

2011 में हत्या करने पर गया था जेल
एसटीएफ के मुताबिक, अभियुक्त ने साल 2011 में शेषनाथ विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति की हत्या कर लाश को गायब कर दिया था। इस मामले में थाना आजमगढ़ के थाना महराजगंज से अभियुक्त को जेल भेजा गया था। इसके साथ ही अभियुक्त के पिता द्वारा अवैध शस्त्र का निर्माण किया जाता था, उन्ही के साथ मिलकर अभियुक्त भी अवैध शस्त्र बनाने व उसकी सप्लाई करने का काम करता था। 



साल 2018 से था फरार 
प्रमोद विश्वकर्मा के खिलाफ 2018 में उसके पिता के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बनाने और सप्लाई करने के आरोप में आजमगढ़ के थाना रौनापार में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में अभियुक्त वांछित था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह 2018 से गुजरात के सूरत में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

पिता के साथ मिलकर बनाता था अवैध शस्त्र 
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह कई सालों से आजमगढ़ में तमसा नदी के किनारे स्थित जंगल में अवैध शस्त्र बनाकर यूपी सहित आसपास के अन्य राज्यों में सप्लाई करता था। उसने यह भी बताया कि उसके पिता मोती विश्वकर्मा भी अवैध शस्त्रों के कारोबार में शामिल थे। दोनों मिलकर अवैध शस्त्रों का निर्माण कर उनकी बिक्री करते थे।

Also Read

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने किया उम्मीदवार का एलान, चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा

14 Jan 2025 03:04 PM

लखनऊ Lucknow News : मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने किया उम्मीदवार का एलान, चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया। और पढ़ें