जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव के खिलाफ सुलतानपुर रोड स्थित खुर्दही में किसानों का आंदोलन जारी है। भाकियू (अराजनीतिक) टिकैत गुट के बैनर तले किसान खुर्दही बाजार के पास किसान पथ के नीचे 43 दिन से धरना दे रहे हैं।
Lucknow News : सुलतानपुर रोड पर किसानों का हुजूम, मुख्यमंत्री आवास कूच करने की तैयारी
Oct 24, 2024 17:23
Oct 24, 2024 17:23
सीएम आवास जाने की तैयारी
गोसाईंगंज क्षेत्र के 33 गांवों के किसान सुबह नेशनल हाइवे 56 सुलतानपुर रोड पर एकत्रित हुए। इसके बाद किसान यहां से मुख्यमंत्री आवास जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान किसानों कहा कि जमीन अधिग्रहण के लिए लगाए गए एलडीए के बोर्ड हटाए जाएं। गांव की जमीनों की रजिस्ट्री पर लगी रोक को भी हटाया जाए। मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजेश यादव, सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईंगंज किरण यादव, एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके साथ मोहनलालगंज एसडीएम, आवास विकास, लखनऊ विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम मौजूद है।
उचित मुआवजा मिले तो ही देंगे जमीन
भाकियू के जिलाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि एलडीए और आवास विकास परिषद ने अपनी आवासीय योजनाओं के लिए किसानों की जमीनों के अधिग्रहण के लिए बोर्ड लगा रखा है। उसका मुआवजा 2015 के सर्किल रेट के अनुसार दे रहा है। जबकि, अधिग्रहण के बाद जमीनों को बिल्डरों को काफी ऊंचे दाम पर बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए तभी वह जमीनें देंगे।
अफसरों के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त किया
वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता और उनके आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने शाम को अपना धरना समाप्त कर दिया। किसानों ने कहा कि उनका प्रतिनिधिमंडल शनिवार को आवास विकास विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें