दयाशंकर सिंह का सपा पर बड़ा हमला : बोले- अखिलेश यादव की महाकुंभ में नहीं सैफई महोत्सव में रही दिलचस्पी

बोले- अखिलेश यादव की महाकुंभ में नहीं सैफई महोत्सव में रही दिलचस्पी
UPT | दयाशंकर सिंह का सपा पर बड़ा हमला।

Dec 29, 2024 16:14

यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया है। परिवहन मंत्री ने महाकुंभ के लिए भेजे गए पीडीए पत्रकारों को लेकर सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह पीडीए उनके परिवार का ही है।

Dec 29, 2024 16:14

Lucknow News : यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया है। परिवहन मंत्री ने महाकुंभ के लिए भेजे गए पीडीए पत्रकारों को लेकर सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह पीडीए उनके परिवार का ही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सैफई महोत्सव में अधिक रुचि रखते थे, जबकि महाकुंभ में उनकी खास दिलचस्पी कभी नहीं रही। अखिलेश यह घोषणा करें कि तीन साल बाद होने वाले समाजवादी पार्टी के अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह परिवार का नहीं होगा। तभी उनको पीडीए की बात कहने का अधिकार है

यूपी में कभी नहीं बनेगी सपा सरकार
दयाशंकर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार यूपी में कभी बनने वाली नहीं है। नेताजी (मुलायम सिंह) ने अखिलेश यादव को अपना उत्तराधिकारी बनाया था। उसके बाद से सपा लगातार चुनाव हार रही है। यदि भविष्य में सपा की सरकार बनती है तो मुलायम सिंह परिवार का कोई सदस्य मुख्यमंत्री नहीं बनेगा, इसकी भी घोषणा करें। उनके मुंह से पीडीए की बात करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि भाजपा में समाज के हर वर्ग के लोगों को नेतृत्व का अवसर मिलता है। डॉ मोहन यादव आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। वह भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता थे। उनके पिता का नाम तक लोग नहीं जानते हैं।



एक साल से चल रही महाकुंभ की तैयारी
परिवहन मंत्री ने कहा कि एक साल से महाकुंभ की तैयारी चल रही है। दुनिया के सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ है। इस बार देश और दुनिया से 40 से 50 करोड़ लोग संगम नगरी प्रयागराज आने वाले हैं। वह एक अच्छा अनुभव लेकर जायेंगे। महाकुंभ में बेहतरीन व्यवस्था की गई है। पहले से ज्यादा मेला क्षेत्र और स्थाई शौचालय बनाए गए हैं। परिवहन विभाग 7000 नई बसें चलाएगा। रेलवे की कनेक्टिविटी बढ़ाई गई है। हर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की सुविधा रहेगी। मुख्यमंत्री खुद महाकुंभ की समीक्षा करते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री ने 9000 से अधिक करोड़ परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। महाकुंभ में आने के लिए दुनिया भर से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। 

Also Read

नए साल की पार्टी के लिए मांगे रुपये, न मिलने पर 8वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

1 Jan 2025 12:22 PM

लखनऊ Lucknow News : नए साल की पार्टी के लिए मांगे रुपये, न मिलने पर 8वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

राजधानी के मानक नगर स्थित आरडीएसओ परिसर में 14 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बात सिर्फ इतनी सी थी कि किशोर नए साल की पार्टी और कपड़ों के लिए चार हजार रुपये मांग रहा था। और पढ़ें