लखनऊ में कठौता झील के पास मिला युवक का शव : जेब से मिले अस्पताल के पर्चे से हुई शिनाख्त, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

जेब से मिले अस्पताल के पर्चे से हुई शिनाख्त, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
UPT | चिनहट इलाके में कठौता झील के पास मिला युवक का शव

Nov 13, 2024 15:04

पुलिस को तलाशी के दौरान मृतक की जेब से डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के इलाज के पर्चे मिले, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दी।  घटनास्थल पर चिनहट थानाध्यक्ष समेत एसीपी विभूतिखण्ड ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।

Nov 13, 2024 15:04

Lucknow News : चिनहट थाना क्षेत्र में बुधवार को कठौता झील किनारे झाड़ियों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान 43 वर्षीय इंदिरानगर निवासी फरीद अनवर के रूप में हुई है। मौके पर फॉरेंसिक की फील्ड यूनिट ने साक्ष्य इकठ्ठा किये। 

शव के पास से मिले पहचान के सुराग
पुलिस को तलाशी के दौरान मृतक की जेब से डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के इलाज के पर्चे मिले, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दी।  घटनास्थल पर चिनहट थानाध्यक्ष समेत एसीपी विभूतिखण्ड ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटनास्थल से कुछ दूरी पर युवक की मोटरसाइकिल भी खड़ी पाई गई। युवक ने जूते पहने हुए थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी काम से घर से निकला था। हालांकि मोटरसाइकिल का पास में मिलना कई सवालों की ओर इशारा कर रहा है। 



बीमारी का करा रहा था इलाज
फरीद के शरीर में चोट और गला कसे जाने की भी बात कही जा रही है। हालां​कि इस संबंध में पुलिस की ओर से फिलहाल किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है। फरीद अनवर के कपड़ों से मिले लोहिया अस्पताल के पर्चों से यह पता चला कि वह पिछले कुछ समय से किसी बीमारी का इलाज करा रहा था। यह दस्तावेज जांच के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं, ताकि मौत के कारणों की विस्तृत जानकारी मिल सके।

पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा।इसे बीमारी की वजह से मौत सहित अन्य बिंदुओं से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है, ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके।

Also Read

बिलिंग में खराब प्रदर्शन पर दो मुख्य अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि, एजेंसी पर पेनाल्टी

2 Jan 2025 09:56 PM

लखनऊ UPPCL Review Meeting : बिलिंग में खराब प्रदर्शन पर दो मुख्य अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि, एजेंसी पर पेनाल्टी

विद्युत बिलिंग में खराब प्रदर्शन के चलते दो मुख्य अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इसके साथ ही दस मुख्य अभियंताओं को चेतावनी दी गई और एक बिलिंग एजेंसी पर पेनाल्टी भी लगाई गई। और पढ़ें