Lucknow News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर के बाहर 6800 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, जानें क्यों

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर के बाहर 6800 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, जानें क्यों
UPT | शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

Mar 09, 2024 12:51

628 दिनों से लगातार लखनऊ के इको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे 69000 शिक्षक भर्ती के 6800 अभ्यर्थी एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के घर का घेराव करने पहुंचे...

Mar 09, 2024 12:51

Lucknow News (योगेश मिश्रा) : शिक्षक अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों का घेराव करते आ रहे हैं। प्रदेश भर से अभ्यर्थी लखनऊ के इको गार्डन में पिछले 628 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होती है उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और वह अधिकारियों और नेताओं का घेराव भी समय-समय पर करते रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर पहुंचे अभ्यर्थियों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए नियुक्ति देने की मांग की वहीं मौजूद पुलिस बल ने उन्हें गाड़ियों में भरकर वापस इको गार्डन भेज दिया।

60 बार से अधिक बार अभ्यर्थियों ने घेराव
बताते चलें 60 बार से अधिक भाजपा प्रदेश कार्यालय का इन अभ्यर्थियों ने घेराव किया गया है। वहीं, डिप्टी सीएम और बेसिक शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास का भी घेराव कर जबरदस्त नारेबाजी और नियुक्ति की मांग की। जिस दौरान अभ्यर्थियों को लाठी चार्ज का भी सामना करना पड़ा। जिसमें कई अभ्यर्थियों महिला और पुरुष दोनों को ही गंभीर चोट भी आई।

आरक्षण नियमों को किया दरकिनार 
69000 शिक्षक भर्ती के 6800 ओबीसी, एससी-एसटी कैंडिडेट बीते 22 महीनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों का उल्लंघन किया गया है। वहीं आयोग ने भी सरकार को अपनी रिपोर्ट में यह बताया था कि आरक्षण के नियम को ताख पर रखकर भारती की प्रक्रिया की गई है। जिसके बाद कोर्ट ने भी सरकार से 6800 कैंडिडेट को नियुक्ति देने की बात कही। लेकिन अभी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया, जिस वजह से लगातार अभ्यर्थी प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रख रहे हैं। बताते चलें आयोग की रिपोर्ट के बाद सरकार ने अलग से 6800 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर नियुक्ति देने की बात कही थी। लेकिन, सोमवार को लखनऊ की इलाहाबाद कोर्ट बेंच ने जारी की गई 6800 अभ्यर्थियों की लिस्ट को खारिज कर दिया है।

सड़क से लेकर विधानसभा तक उठा मामला
6800 अभ्यर्थियों की मांग सड़क से लेकर विधानसभा तक उठी है। विपक्षी दलों ने सरकार का जबरदस्त घेराव करते हुए 6800 कैंडिडेट को नियुक्ति देने की बात कही है। चाहे वह अखिलेश यादव हो या राहुल गांधी सभी विपक्षी नेताओं ने लगातार आरक्षण घोटाले की बात कहते हुए सरकार को घेरा है।

Also Read

राकेश टिकैत बोले- अन्नदाता की नहीं सुन रही सरकार,  एक महीने में 10 बड़ी पंचायत का एलान

6 Oct 2024 06:47 PM

लखनऊ इको गार्डन में किसान महापंचायत : राकेश टिकैत बोले- अन्नदाता की नहीं सुन रही सरकार, एक महीने में 10 बड़ी पंचायत का एलान

राजधानी के इको गार्डन में रविवार को किसान महापंचायत हुई। इस दौरान किसानों ने गन्ना भुगतान, मुफ्त बिजली और आवारा पशुओं की समस्या सहित विभिन्न मांगों को लेकर अपनी लड़ाई तेज करने का संकल्प लिया। और पढ़ें