इटावा के फर्रुखाबाद हाइवे पर दो डंपरो के बीच भिड़ंत हो गई। इसके बाद एक डंपर खंती में जाकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में चालक और परिचालक की मौत हो गई।
दर्दनाक हादसा : इटावा में तेज रफ्तार दो डंपर आपस में टकराए, चालक-परिचालक की मौत
Oct 07, 2024 00:54
Oct 07, 2024 00:54
- इटावा में दो डंपर आपस में टकराने के बाद खंती में गिरे
- इस दर्दनाक हादसे में चालक-परिचालक की मौत
- दोनों परिवारों में मचा कोहराम
शनिवार रात लगभग ढाई से तीन बजे के बीच पशु मेला बाजार के पास बेबर की तरफ से आ रहा डंपर सामने से आ रहे डंपर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि इटावा की तरफ जा रहा डंपर खंती में जा गिरा। आधी रात हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
भिंड के रहने वाले हैं मृतक
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को केबिन से बाहर निकाला। हादसे में बेबर की तरफ से आ रहे डंपर चालक कृष्णकांत (32) और परिचालक लवकुश की मौत हो गई। इनकी पहचान भिंड गिजौरा सिमार गांव निवासी के रूप में हुई है।
परिजनों को सुपुर्द किए गए शव
पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजन रविवार को इटावा स्थिति पोस्टमॉर्टम हॉउस पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं दोपहर बाद परिजन शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए।
Also Read
21 Dec 2024 04:49 PM
कानपुर मेयर लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।आज फिर से महापौर प्रमिला पांडे ने बेकनगंज सहित कई मुस्लिम बाहुल्य इलाके का भारी फोर्स के साथ पहुंचकर निरीक्षण करते हुए बंद मंदिरों को खुलवाने का अभियान शुरू किया। और पढ़ें