Lucknow News : इंदिरा नगर-अलीगंज में बढ़ रहें डेंगू के मामले, 24 घंटों में 19 मरीज मिले पॉजिटिव

इंदिरा नगर-अलीगंज में बढ़ रहें डेंगू के मामले, 24 घंटों में 19 मरीज मिले पॉजिटिव
UPT | इंदिरा नगर-अलीगंज में बढ़ रहें डेंगू के मामले।

Nov 17, 2024 22:25

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया नियंत्रण टीमों ने 874 घरों के आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वे किया। इस दौरान 4 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

Nov 17, 2024 22:25

Lucknow News : राजधानी में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में 19 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं, जबकि मलेरिया का एक पॉजिटिव केस भी रिपोर्ट हुआ है। जनवरी से अब तक डेंगू के 2508 और मलेरिया के 480 मामले सामने आ चुके हैं।

इन क्षेत्रों में पाए गए सबसे ज्यादा मरीज
सीएमओ कार्यालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक मरीज इंदिरा नगर और अलीगंज से सामने आए हैं। इन दोनों इलाकों में एक ही दिन में 5-5 मरीज पाए गए। इसके अलावा, आलमबाग में 4, टुडियागंज में 3, मलिहाबाद और काकोरी में 1-1 मरीज मिला। वहीं, मलेरिया का एक मरीज टुडियागंज में पाया गया है।



874 घरों का निरीक्षण, 4 को नोटिस
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया नियंत्रण टीमों ने 874 घरों के आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वे किया। इस दौरान 4 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की चेतावनी दी है।

Also Read

सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

17 Nov 2024 10:30 PM

रायबरेली Raebareli News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लालगंज-रायबरेली मुख्य मार्ग स्थित ऐहार गांव के पास टोल प्लाजा के समीप हुआ... और पढ़ें