राज्य की राजधानी लखनऊ में डेंगू का मच्छर कहर बरसा रहा है। आए दिन अस्पतालों में दर्जनों नए मरीज़ डेंगू से हालत बिगड़ने और प्लेटलेट्स गिरने की शिकायत लेकर पहुंच रहे है।
लखनऊ में थम नहीं रहा डेंगू का प्रकोप : 44 नए केस के साथ अब तक मिल चुके हैं 2414 रोगी
Nov 14, 2024 18:32
Nov 14, 2024 18:32
इन इलाकों में मिले नए केस
इसके अलावा इंदिरानगर में और अलीगंज में 7-7, टूड़ियागंज में 5, एनके रोड- में 4, सिल्वर जुबली में 3, चिनहट, रेडक्रास और बीकेटी में 2-2 तथा माल, काकोरी, सरोजनीनगर और मलिहाबाद में 1-1 धनात्मक रोगी पाये गये।
1963 घरों का किया गया मुआयना
जनवरी माह से अब तक लखनऊ जनपद में डेंगू के कुल 2414 और मलेरिया के कुल 478 धनात्मक रोगी पाये गये। इसके चलते आज लगभग 1963 घरों और आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 4 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।
लोगों को किया गया जागरूक
नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों-भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया। क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु 'क्या करें, क्या न करें' सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई।
Also Read
15 Nov 2024 01:23 AM
उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से शर्मसार हुई है। रायबरेली में तैनात एक सिपाही की हरकत ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। और पढ़ें