मंगलवार को जनपद में डेंगू के 19 नए मरीज पाए गए हैं। इनमें इंदिरानगर में 5, चंदरनगर और अलीगंज में 4-4, टूड़ियागंज, ऐशबाग में 2-2, रेडक्रास और चिनहट में 1-1 मरीज में डेंगू की जांच के बाद पुष्टि हुई है।
Lucknow News : लखनऊ में डेंगू के 19 नए केस, लापरवाही बरतने वाले घरों को दिया गया नोटिस
Nov 19, 2024 19:15
Nov 19, 2024 19:15
लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव
डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को लगभग 926 घरों और आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और तीन घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों-भवनों का निरीक्षण किया गया। साथ ही लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।
लोगों को बचाव की सलाह
क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढककर रखें,पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने और मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए 'क्या करें, क्या न करें' सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की गई।
Also Read
19 Nov 2024 11:48 PM
यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर यानी बुधवार को होने वाली वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी (SP) की आपत्ति पर चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश... और पढ़ें