देवकीनंदन ठाकुर ने की सनातन बोर्ड की मांग : संत समागम में नई दिल्ली में तय होगी आगे की रणनीति

संत समागम में नई दिल्ली में तय होगी आगे की रणनीति
UPT | देवकीनंदन ठाकुर

Nov 11, 2024 15:54

देवकीनंदन ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वे उत्तर प्रदेश में सनातन बोर्ड लागू करें, जिससे दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर इसे लागू करवाने की दिशा में प्रयास किए जा सकें। उन्होंने कहा कि यूपी में महंत की सरकार है और वहां से शुरूआत होना चाहिए।

Nov 11, 2024 15:54

Lucknow News : प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में बीते दिनों चर्बी की मिलावट को हिंदुओं की आस्था पर बड़ा आघात बताया। उन्होंने इसे एक गंभीर विषय बताते हुए कहा कि इससे करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। सनातन न्यास फाउंडेशन के अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि इस विषय के साथ कई अन्य अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के लिए सभी संत 16 नवंबर को दिल्ली में एक बैठक करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य भविष्य की रणनीति बनाना है ताकि हिंदुओं की आस्था की रक्षा की जा सके। उन्होंने इस बैठक को 'संत समागम' कहा, जिसमें अनेक प्रमुख संत शामिल होंगे।

सनातन बोर्ड के गठन की मांग
देवकीनंदन ठाकुर ने सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनातन बोर्ड के गठन की पुरजोर मांग की। उन्होंने कहा कि जैसे आजादी के बाद वक्फ बोर्ड का गठन किया गया था, उसी समय सनातन बोर्ड का भी गठन हो जाना चाहिए था। यह कदम धर्मनिरपेक्षता को और मजबूती प्रदान करता। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर मंदिरों में आने वाले धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया।



संत संसद में उठेंगे महत्वपूर्ण मुद्दे
देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि दिल्ली में होने वाली संत संसद में तीन प्रमुख मांगें रखी जाएंगी। इन मांगों में सनातन बोर्ड का गठन, गो रक्षा की मांग और राम मंदिर में सनातनी व्यवस्थाओं का विस्तार है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे इस संसद में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।

मंदिर पुजारियों के लिए आर्थिक सहायता की मांग
ठाकुर जी ने कहा कि यदि सरकार मौलवियों को 15,000 रुपए मासिक वेतन दे रही है, तो मंदिर के पुजारियों को भी यही वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह धर्म के प्रति सम्मान और समानता का विषय है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवकीनंदन ठाकुर ने इस बात पर भी ध्यान आकर्षित किया कि मंदिरों में केवल उन लोगों को ही कार्य करना चाहिए जो देवी-देवताओं में आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि कई पूजा स्थलों पर ऐसे लोग कार्यरत हैं जो हिंदू धर्म का पालन नहीं करते, और यह स्थिति सही नहीं है।

सनातन बोर्ड की आवश्यकता
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जैसे वक्फ बोर्ड का गठन हुआ था, उसी तरह सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए। यह सनातन धर्म के हितों की रक्षा करने और इसके धन के सही उपयोग के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकारों ने अब तक मंदिरों से आने वाले 3 लाख करोड़ रुपए का प्रयोग किया है, जो सनातन धर्म के कामों के लिए होना चाहिए था। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिन लोगों ने बालाजी महाराज के मंदिर के प्रसाद में मिलावट की है, उन्हें उच्चतम दंड मिलना चाहिए। यह आस्था के खिलाफ गंभीर अपराध है और इसके लिए कड़ी सजा होनी चाहिए।

योगी सरकार से अपील
देवकीनंदन ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वे उत्तर प्रदेश में सनातन बोर्ड लागू करें, जिससे दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर इसे लागू करवाने की दिशा में प्रयास किए जा सकें। उन्होंने कहा कि यूपी में महंत की सरकार है और वहां से शुरूआत होना चाहिए।

भविष्य की दिशा और संत संसद की तैयारी
ठाकुर ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा और सनातन धर्म की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि सनातन बोर्ड का गठन हो और कृष्ण भगवान के मंदिर का निर्माण भी सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी संतों और समाज से अपील की कि वे 16 नवंबर को दिल्ली पहुंचकर इस संसद का हिस्सा बनें और इसे सफल बनाएं।

तौकीर रजा का बयान असंवैधानिक
देवकीनंदन ठाकुर ने तौकीर रजा के बयान को असंवैधानिक बताया। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस पर कार्रवाई की मांग की और कहा कि 15 मिनट की छूट के बयान पर कहा कि अगर हिंदुओं को पांच मिनट की भी छूट मिलेगी तो वह खुद को सुरक्षित करना जानते हैं। 
 

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें