सोना और चांदी दोनों ही कीमतों में उछाल आ चुका है। धनतेरस के दिन की भारी डिमांड को देखते हुए ऐसा होने की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ है। कमोडिटी बाजार के इंडेक्स मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना ...
Dhanteras Gold Silver Rate : धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने से पहले जान लें यूपी के इन शहरों में क्या है भाव
Oct 29, 2024 14:15
Oct 29, 2024 14:15
सोने-चांदी का कमोडिटी बाजार में रेट
सोना और चांदी दोनों ही कीमतों में उछाल आ चुका है। धनतेरस के दिन की भारी डिमांड को देखते हुए ऐसा होने की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ है। कमोडिटी बाजार के इंडेक्स मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 260 रुपये महंगा होकर 78827 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है। इसमें ऊंचाई की तरफ देखें तो ये 78807 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर गया था। चांदी के रेट भी उछाल पर ही हैं और आज 332 रुपये महंगी होकर 97756 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है। इसका सबसे उच्च स्तर देखें तो ये 97850 तक महंगी हुई थी।
ताजा सोने-चांदी का रेट जानें
- लखनऊ : 24 कैरेट गोल्ड 650 रुपये महंगा होकर 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
- अयोध्या : 24 कैरेट गोल्ड 650 रुपये महंगा होकर 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
- मेरठ : 24 कैरेट गोल्ड 79989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
- कानपुर : 24 कैरेट गोल्ड 79989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
- नोएडा : 24 कैरेट गोल्ड 77,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
Also Read
23 Nov 2024 05:15 PM
रफ्तार के जुनून में वाहन चालकों ने शव को देखने के बावजूद उसे कुचलते हुए रास्ता पार किया। वहीं कई वाहन शव को बचाने की कोशिश में पलटने से बचे। लेकिन, भारी वाहनों ने बिना रुके शव को रौंद दिया। मांस के टुकड़े और अवशेषों को सड़क पर पर्त की तरह फैला हुआ देखा गया। करीब दो घंटे बाद पु... और पढ़ें