मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को कमता चौराहे और बस स्टॉप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने ने चौराहे पर ब्लैक टॉप का क्षेत्र बढ़ाने और आयरलैंड को छोटा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से ट्रैफिक की समस्या में कमी आएगी।
Lucknow News : मंडलायुक्त ने कमता चौराहे का किया औचक निरीक्षण, बोलीं- अवैध अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक समस्याओं में लाएं कमी
Jan 03, 2025 12:45
Jan 03, 2025 12:45
बस स्टॉप पर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
कमता बस स्टॉप का निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त ने बस स्टॉप के पीछे का गेट जल्द ठीक कराने और सिटी बसों का संचालन सुगम बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही तेज करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए और सभी कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं।
अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डॉ. जैकब ने नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी चिह्नित कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि यातायात और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
7 Jan 2025 09:12 AM
बदलते यूपी की हर खबर सबसे पहले यहां पढ़ें। आपके लिए उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें एक क्लिक पर... और पढ़ें