मंडलायुक्त रोशन जैकब ने नगर निगम के अफसरों संग बुधवार को बैठक की। बैठक में शहर की हजारों स्ट्रीट लाइट को सही करवाने, खुले में कूड़े की डंपिंग को रोकने के साथ नगर निगम की सड़कों पर पैच वर्क को लेकर निर्देश दिए।
Lucknow News : कमिश्नर ने बारिश में खस्ताहाल सड़कों की सूची की तलब, नगर निगम तत्काल शुरू करेगा मरम्मत
Sep 05, 2024 01:40
Sep 05, 2024 01:40
फॉगिंग और एंटी लार्वा को लेकर दिए निर्देश
मंडलायुक्त ने कहा कि फ्रिज, कूलर, टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नाले-नालों की सफाई के दौरान ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अवश्य करें। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव एरिया में युद्ध स्तर पर नालों, नालियों व ड्रैनेज की साफ-सफाई करते हुए फागिंग व एंटीलार्वा का भी छिड़काव कराया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यम नाले व बड़े नालों की सफाई की मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारी स्वयं करे, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाये। पम्पिंग स्टेशन सुचारू रूप से क्रियाशील रहे साथ ही उक्त स्थान की साफ-सफाई भी अच्छे से कराते रहे।
सड़कों पर पैच वर्क का भी उठा मीटिंग में मुद्दा
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण सड़कें जो जर्जर व गड्ढा युक्त हैं, उन सड़कों के पैच रिपेयर का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। उन्होंने नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि स्पेशल रिपेयर वाली सड़कों की सूची बनाकर एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें। मुख्य अभियंता ने इस दौरान बताया कि नगर निगम की सड़कों की सामान्य मरम्मत के लिए 24 करोड़ का प्रस्ताव पारित हो गया है। पैच रिपेयर का कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाएगा।
लखनऊ में पांच हजार स्ट्रीट लाइट खराब
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि शहर के किसी भी जोन में कूड़े की ओपन डंपिंग नहीं होने पाये। जहां भी कहीं ओपन डंपिंग है, उस स्थान को टीन सेट से कवर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कूड़े ले जाने वाली गाड़ियां पूर्ण रूप से ढकी रहनी चाहिए। शहर में नगर निगम की जंग लगी गाड़ियां, जर्जर मशीने नहीं दिखे। आरआर मुख्य अभियंता ने बताया कि शहर में 2 लाख स्ट्रीट लाइट लगी हैं, जिसमें से वर्तमान में 5 हजार स्ट्रीट लाइट खराब है। उन्होंने खराब व बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को तत्काल निर्धारित समयावधि में सही कराये जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read
15 Jan 2025 09:33 AM
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि हर अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं। यहां जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। और पढ़ें