इसके अलावा मंडलायुक्त ने कहा कि शहर में अनुशासन व खूबसूरती के तहत तारों-केबिल का संचार किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर डक्ट बना है, उन सड़कों के टेलीकाम केबिलो को डक्ट में डाला जाना सुनिश्चित किया जाए।
Lucknow News : शहर को बिजली, टेलीकॉम और केबल तारों के मकड़जाल से करें मुक्त, मंडलायुक्त ने कहा- नहीं दिखा सुधार
Nov 18, 2024 19:14
Nov 18, 2024 19:14
मंडलायुक्त को नहीं दिखे सुधार
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लखनऊ शहर में सड़कों के मेडियन में लगे बिजली के पोल और स्ट्रीट लाईट के खम्भों पर केबल व टेलिकॉम के तारों के संबंध में पूर्व में निर्देश दिये जा चुके हैं कि इन खंभों पर डेड तारों को हटाया जाय, तारों की डक्टिंग की जाय और जहां डक्टिंग संभव न हो, वहां पर तारों की बंचिंग व्यवस्थित तरीके से की जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि हालांकि अभी भी स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। बिना अनुमति के लगे तारों को तत्काल हटाया जाय और पूर्व में दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाय।
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/i8JRsz73j_E?si=BJfhuQ0UClDXGR7T" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>
शहर में झूलते तारों पर कड़े निर्देश
इसके अलावा मंडलायुक्त ने कहा कि शहर में अनुशासन व खूबसूरती के तहत तारों-केबिल का संचार किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर डक्ट बना है, उन सड़कों के टेलीकाम केबिलो को डक्ट में डाला जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लेसा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली के तार शहर में कही झुलते हुए न दिखे, अगर कही झुलते हुए तार दिखते हैं तो उन तारों-केबिलों को तत्काल दुरुस्त करा लिया जाये।
Also Read
19 Nov 2024 01:11 AM
आदेश में उल्लेख किया गया है कि डॉ. अश्विनी कुमार सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही है या प्रस्तावित है। निलंबन अवधि के दौरान, डॉ. सिंह का मुख्यालय लखनऊ रहेगा, और उन्हें मुख्यालय छोड़ने से पहले कुलपति से अनुमति लेनी होगी। और पढ़ें