Mukhtar Ansari Death : डॉन की मौत पर उठे सवालों के बीच मुख्तार के परिवार से मिलेंगे स्वामी प्रसाद

डॉन की मौत पर उठे सवालों के बीच मुख्तार के परिवार से मिलेंगे स्वामी प्रसाद
UPT | Swami Prasad Maurya

Mar 30, 2024 18:52

विपक्षी दलों के नेता मुख्‍तार की मौत पर सवाल उठा रहे है। स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने भी बयान दिया था। जिसमें मौर्य ने मुख्‍तार की मौत को हत्‍या की साज‍िश होने की आशंका जताई...

Mar 30, 2024 18:52

Lucknow News : माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा के अस्पताल में गुरुवार रात मौत हो गई। मुख्‍तार की मौत से यूपी की स‍ियासत भी गरमा गई है। विपक्षी दलों के नेता मुख्‍तार की मौत पर सवाल उठा रहे है। स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने भी बयान दिया था। जिसमें मौर्य ने मुख्‍तार की मौत को हत्‍या की साज‍िश होने की आशंका जताई थी। इसी क्रम में अब स्वामी प्रसाद मुख्तार अंसारी के घर शोक संवेदना प्रकट करने जाएंगे। 

मुख्तार के परिवार से मिलेंगे स्वामी प्रसाद
बताते चलें कि स्वामी प्रसाद रविवार को मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलेंगे। उनसे मिलकर मुख्तार की मौत का शोक संवेदना प्रकट करेंगे। स्वामी प्रसाद करीब 12 बजे उनके घर पहुंचेंगे। इससे पहले भी स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर सवाल उठाए थे। 

स्वामी प्रसाद ने मुख्तार की मौत पर किया था पोस्ट
स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा कि 'यह स्वाभाविक मौत नहीं हत्या की साज‍िश प्रतीत होती है, पहले डॉक्टरों के पैनल ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया और कुछ घंटो बाद ही उनकी मौत, पारिवारिजनों द्वारा लगाए गए हत्या की साजिश की पुष्टि करती है।'

Also Read

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लागत में इतने की बढ़ोतरी की गई, जानें क्या है इसका कारण  

4 Jul 2024 07:00 AM

लखनऊ UP News : गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लागत में इतने की बढ़ोतरी की गई, जानें क्या है इसका कारण  

यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच-27 ग्राम जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सालापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है। इसकी लंबाई 91.35 किमी है। ये परियोजना दो पैकेजों में बांटी गई है। और पढ़ें