UP News : यूपी में पुलिस के संरक्षण में नशे का कारोबार! अजय राय ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कठोर कार्रवाई की मांग

यूपी में पुलिस के संरक्षण में नशे का कारोबार! अजय राय ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कठोर कार्रवाई की मांग
UPT | अजय राय-सीएम योगी आदित्यनाथ

Dec 30, 2024 19:59

अजय राय ने जोर देकर कहा कि नशे की समस्या का सबसे अधिक शिकार प्रदेश का युवा वर्ग और गरीब तबका हो रहा है। जिन युवाओं को प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए, वे नशे की गिरफ्त में आकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं।

Dec 30, 2024 19:59

Lucknow News : कांग्रेस ने प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा हैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने प्रदेश में जगह जगह नशे की खेप आसानी से उपलब्ध होने का हवाला देते हुए प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे लेकर मुख्यमंत्री से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

ड्रग्स और मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री
अजय राय ने पत्र में कहा है कि प्रदेश में नशे का बढ़ता प्रचलन एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। शहरी क्षेत्रों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण इलाकों तक ड्रग्स और मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री और उपयोग हो रहा है। यह स्थिति न केवल समाज को शर्मसार कर रही है बल्कि प्रशासनिक तंत्र की विफलता को भी उजागर करती है।



युवाओं और गरीब तबके पर नशे का प्रभाव
पत्र में अजय राय ने जोर देकर कहा कि नशे की समस्या का सबसे अधिक शिकार प्रदेश का युवा वर्ग और गरीब तबका हो रहा है। जिन युवाओं को प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए, वे नशे की गिरफ्त में आकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। वहीं, गरीब तबका, जो मेहनत और मजदूरी के बल पर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है, नशे की लत के कारण अपने परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को भी संकट में डाल रहा है।

गांव-गली में नशे की उपलब्धता पर पुलिस की चुप्पी
अजय राय ने यह भी आरोप लगाया कि नशे के कारोबार की जानकारी हर आम आदमी को है। लेकिन, पुलिस और प्रशासन इससे अनजान बने हुए हैं। उन्होंने यह इशारा किया कि इस समस्या के पीछे पुलिस और प्रशासन का संरक्षण हो सकता है। उन्होंने इसे 'कुंभकर्णी नींद' करार दिया और कहा कि तमाम अखबारों में नशे से संबंधित खबरें और रिपोर्ट्स लगातार प्रकाशित हो रही हैं, लेकिन पुलिस तंत्र कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है।

आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाने की अपील
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि नशे के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं। अजय राय ने अपेक्षा की है कि मुख्यमंत्री इस मसले पर तुरंत हस्तक्षेप करेंगे और सख्त कार्रवाई होगी, ताकि प्रदेश की आने वाली पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाया जा सके।

युवाओं को नशामुक्त बनाने के लिए फुल मैराथन दौड़, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल दिखाएंगे हरी झंडी
इस बीच नव वर्ष 2025 को नशामुक्त वर्ष बनाने के लिए 'नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का' के अंतर्गत पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेृत्व में राजधानी में 31 दिसंबर को सुबह दस बजे दुबग्गा चौराहे पर महिला फुल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला हरी झंडी दिखाकर करेंगे। कार्यक्रम दुबग्गा चौराहा से भिठौली चौराहे तक आयेजित होगा, जिसमें एक लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होंगे। इसके साथ ही नशामुक्त महिला मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। इस नशामुक्त महिला फुल मैराथन का उद्देश्य आगामी आने वाले नए वर्ष 2025 में नई पीढ़ी के ऐसे लड़के व लड़कियां, ​जो अभी तक नशे की गिरफ्त में नहीं पड़े हैं, उन्हें इसकी शुरुआत रोकना है।

Also Read

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने लिया संकल्प, बोले- टेक्नोलॉजी और अनुभव से बीमारी पर करेंगे वार

2 Jan 2025 05:05 PM

लखनऊ टीबी मुक्त भारत : सेवानिवृत्त अधिकारियों ने लिया संकल्प, बोले- टेक्नोलॉजी और अनुभव से बीमारी पर करेंगे वार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'टीबी मुक्त भारत' संकल्प को साकार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक बैठक में सेवानिवृत्त आईएएस-आईपीएस, पूर्व कुलपतियों, शिक्षाविदों और अन्य वरिष्ठ नागरिकों को 'निक्षय मित्र' के रूप में जिम्मेद... और पढ़ें