मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'टीबी मुक्त भारत' संकल्प को साकार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक बैठक में सेवानिवृत्त आईएएस-आईपीएस, पूर्व कुलपतियों, शिक्षाविदों और अन्य वरिष्ठ नागरिकों को 'निक्षय मित्र' के रूप में जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा की।
टीबी मुक्त भारत : सेवानिवृत्त अधिकारियों ने लिया संकल्प, बोले- टेक्नोलॉजी और अनुभव से बीमारी पर करेंगे वार
Jan 02, 2025 17:07
Jan 02, 2025 17:07
टीबी मुक्त प्रदेश बनाने के लिए बढ़े कदम
डॉ. एके त्रिपाठी, पूर्व निदेशक डॉ. आरएमएल मेडिकल साइंसेज और पूर्व डीन केजीएमयू ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे निक्षय मित्र के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इस कार्य के लिए आभार प्रकट करता हूं और मुख्यमंत्री के 'टीबी मुक्त उत्तर प्रदेश' विजन को साकार करने के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ अन्य प्रयास करूंगा। मेरा उद्देश्य जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश को टीबी मुक्त बनाना है।
प्रशासनिक दक्षता के साथ टीबी उन्मूलन में योगदान
पूर्व आईएएस अधिकारी रवीश मिश्रा ने कहा निक्षय मित्र का दायित्व मेरे लिए केवल प्रशासनिक कर्तव्य नहीं है, बल्कि यह समाज की सेवा का अहम हिस्सा है। टीबी को खत्म करने के लिए जागरूकता फैलाना और इसे जड़ से समाप्त करना हमारी प्राथमिकता होगी।
टीबी हारेगा, देश जीतेगा का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे
पूर्व कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाऊंगा। विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी गरीब इलाकों में टीबी के इलाज और रोकथाम के महत्व को समझाने के लिए कार्य करूंगा।
डिजिटल प्लेटफॉर्म से टीबी मुक्त उत्तर प्रदेश
पूर्व आईपीएस अधिकारी राजेंद्र पाल सिंह ने कहा टीबी के मरीजों की निगरानी, दवाओं के वितरण और इलाज की प्रगति को ट्रैक करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिए टीबी मरीजों को मिलने वाली सहायता को सही तरीके से वितरित किया जाएगा, जिससे कोई भी मरीज इससे अछूता न रहे।
Also Read
5 Jan 2025 01:36 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें