डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सख्त एक्शन : ड्यूटी से गैरहाजिर आठ चिकित्सक बर्खास्त, लेबर रूम और ओटी में मोबाइल-कैमरा प्रतिबंधित

ड्यूटी से गैरहाजिर आठ चिकित्सक बर्खास्त, लेबर रूम और ओटी में मोबाइल-कैमरा प्रतिबंधित
UPT | Brajesh Pathak

Nov 15, 2024 15:42

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुण्डेर (अम्बेडकर नगर) में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार सिंह को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट रूप से कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा।

Nov 15, 2024 15:42

Lucknow News : उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था में कड़े अनुशासन का पालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बिना पूर्व सूचना के लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले आठ डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें मथुरा, कासगंज, बाराबंकी, बागपत, लखनऊ और बहराइच जिलों के डॉक्टर शामिल हैं। पाठक ने प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को इस संबंध में निर्देशित किया है।

इन डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बलदेव (मथुरा) में तैनात जनरल फिजीशियन डॉ. अनीता, जिला संयुक्त चिकित्सालय, वृंदावन (मथुरा) में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फरह (मथुरा) में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राधिका पाराशर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नमैनी (कासगंज) के डॉ. आशीष कुमार, बाराबंकी के डॉ. एम ताहिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रटौल (बागपत) के डॉ. रविंद्र कुमार, लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ के जनरल सर्जन डॉ. आशीष कुमार सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पयागपुर (बहराइच) की दंत शल्यक डॉ. पूनम पाल की बर्खास्तगी के आदेश दिए गए हैं।



अम्बेडकर नगर में डॉक्टर निलंबित 
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुण्डेर (अम्बेडकर नगर) में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार सिंह को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट रूप से कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा।

उन्नाव के सीएमओ पर अनुशासनिक कार्रवाई 
सीएमओ उन्नाव, डॉ. सत्यप्रकाश और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सफीपुर (उन्नाव) के अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार वर्मा पर कर्तव्य में लापरवाही और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने के कारण विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि शासन और उच्च स्तर के निर्देशों का अनुपालन न करने पर संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी।

वाराणसी अस्पताल प्रकरण की जांच 
जिला अस्पताल, वाराणसी में कर्मचारियों द्वारा अस्पताल की गरिमा धूमिल करने वाले वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए, ब्रजेश पाठक ने सीएमओ वाराणसी को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। पाठक ने कहा कि अस्पताल रोगियों की सेवा का स्थान है और इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

लेबर रूम में रोगी की निजता का ध्यान
सीतापुर के हरगांव सीएचसी के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि लेबर रूम और ओटी कक्ष में मोबाइल और कैमरे के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि लेबर रूम में रोगी की निजता का पूर्ण ध्यान रखा जाए और वहां मानकों के अनुसार सफाई सुनिश्चित हो।
 

Also Read

तीन लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर में महज 1100 चेक मीटर, ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के आदेश का लखनऊ में खुला उल्लंघन

15 Nov 2024 06:08 PM

लखनऊ UPPCL : तीन लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर में महज 1100 चेक मीटर, ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के आदेश का लखनऊ में खुला उल्लंघन

संगठन के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ शुक्रवार को लखनऊ के इंद्रलोक कॉलोनी और न्यू इंद्रपुरी कॉलोनी में लगाए गए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की धरातल पर हकीकत परखने गए। उन्होंने मौके पर जाकर उपभोक्ताओं से बातचीत की और पाया कि यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ कहीं भी पुराने... और पढ़ें