मैनपुरी के करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तेजप्रताप सिंह यादव के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मैदान में उतर आए हैं। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने कोसमा चौराहे पर जनसभा को संबोधित किया...
जीजा अनुजेश के खिलाफ अखिलेश की पहली जनसभा : सीएम योगी पर कसे तंज, बोले- सरकार ने मान लिया है कि वो जीतेंगे नहीं
Nov 15, 2024 18:03
Nov 15, 2024 18:03
रणनीति के तहत बदली चुनाव की तारीख
अखिलेश यादव ने कहा कि आज की जनसभा देखने के बाद सीएम योगी योग करेंगे। करहल में जीत का रिकॉर्ड बनेगा। कार्यकर्ता और जनता सपा को जिताने के लिए तैयार हैं। साथ ही कहा कि चुनाव की तारीख सिर्फ इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि दिवाली पर बाहर नौकरी करने वाले भी घर आएंगें। ऐसे में वो वोट डालेंगे। इसलिए चुनाव की तारीख ही बदल दी, लेकिन भाजपा के इन सब प्रयासों को कोई नतीजा नहीं निकलेगा। प्रदेश में फिर से एक बार सपा ही जीतेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे जनता का समर्थन और भी अधिक बढ़ेगा।
भाजपा की चुनावी स्थिति पर निशाना
सपा प्रमुख ने भाजपा के चुनावी हालात को चुनौती देते हुए कहा कि इस बार स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों ने दिखाया है कि लोगों में बदलाव की चाहत बढ़ रही है। अब उत्तर प्रदेश में भी लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। इस चुनाव को लेकर अखिलेश ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे एकजुट होकर काम करें और सपा को जीत दिलाएं।