Lucknow news : चुनाव के बीच माहौल बिगाड़ने वालों पर निर्वाचन आयोग की टेढ़ी नज़र, कार्यवाही जारी

चुनाव के बीच माहौल बिगाड़ने वालों पर निर्वाचन आयोग की टेढ़ी नज़र, कार्यवाही जारी
UPT | असलहों की प्रतिकात्मक फोटो

May 11, 2024 17:03

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन। सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित…

May 11, 2024 17:03

Lucknow news : उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से एजेंसियां और उड़न दस्ते एक्टिव मोड में है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स और अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट और 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 

पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 536 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये
उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 10 मई तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 536 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये है। वहीं 4709 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 27,29,805 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस भी प्रेषित किये गये है। जिनमें से 24,75,827 लोगों को पाबन्द भी किया जा चुका है। नवदीप रिणवा ने कहा कि इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 9210 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9282 कारतूस, 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 526 बम भी बरामद कर सीज किये गये। 

निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 27,101 लोगों को पाबन्द किया गया
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 4104 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 176 केन्द्रों को सीज किया गया। 10 मई को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 4 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। साथ ही, सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 27,101 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 151 शस्त्र, 133 कारतूस व 4 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 88 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 3 केन्द्रों को सीज किया गया।

Also Read

एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे से लाई गई वापस, जानिए वजह

6 Oct 2024 03:25 PM

लखनऊ लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला : एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे से लाई गई वापस, जानिए वजह

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर र​विवार को बड़ा विमान हादसा टल गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 432, जो लखनऊ से दिल्ली जाने वाली थी, को उड़ान भरने के ठीक पहले रनवे से वापस लाया गया। और पढ़ें