महासंघ के मीडिया प्रभारी विमल चंद पांडेय ने बताया कि निजीकरण के कारण संविदा कर्मियों की स्थिति लगातार खराब हो रही है। बैठक में सर्वसम्मति से कर्मचारियों के हक में यह अभियान शुरू करने पर सहमति बनी।
UP News : निजीकरण के खिलाफ विद्युत संविदा कर्मी चलाएंगे जागरूकता अभियान, महासंघ ने किया एलान
Dec 15, 2024 21:16
Dec 15, 2024 21:16
अभियान की रूपरेखा पर चर्चा
महासंघ की रविवार को लखनऊ के नरही कार्यालय में आयोजित बैठक में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष आरएस राय ने की। बैठक में अभियान की रूपरेखा पर चर्चा हुई। महासंघ के मीडिया प्रभारी विमल चंद पांडेय ने बताया कि निजीकरण के कारण संविदा कर्मियों की स्थिति लगातार खराब हो रही है। बैठक में सर्वसम्मति से कर्मचारियों के हक में यह अभियान शुरू करने पर सहमति बनी।
न्यूनतम मजदूरी से भी कम वेतन
प्रभारी विमल चंद पांडेय ने बताया कि बिजली परिचालन और वितरण के दौरान हर साल 14 सौ से अधिक संविदा कर्मियों की मौत हो जाती है। इसके बावजूद उन्हें न्यूनतम मजदूरी से भी कम वेतन दिया जा रहा है। महासंघ ने सरकार से मांग की है कि संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर न्यूनतम 22 हजार रुपये प्रति माह किया जाए। वहीं, लाइनमैन, एसएसओ और कंप्यूटर ऑपरेटर को 25 हजार रुपये प्रति माह वेतन देने की सिफारिश की गई। तृतीय श्रेणी के नियमित कर्मचारियों का नियुक्ति ग्रेड पे तीन हजार रुपये और छठे ग्रेड पे 6,600 रुपये किए जाने की भी मांग उठाई गई। महासंघ ने इन मांगों को जल्द पूरा करने का आह्वान करते हुए निजीकरण के खिलाफ अपने अभियान को तेज करने का संकल्प लिया है।
Also Read
15 Dec 2024 10:14 PM
डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में शनिवार को अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि लोधी समाज हिन्दू, हिन्दुत्व और विकसित राष्ट्र के लिए पूर्णतः समर्पित है। और पढ़ें