गणतंत्र दिवस 2024 : राजधानी में होने वाले समस्त आयोजनों पर रखी जाएगी ड्रोन से निगरानी

राजधानी में होने वाले समस्त आयोजनों पर रखी जाएगी ड्रोन से निगरानी
UP Times | symbolic Image

Jan 25, 2024 17:58

गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड और झांकी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बडे़ पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Jan 25, 2024 17:58

Lucknow News : गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड और झांकी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बडे़ पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही राजधानी के अंदर होने वाले समस्त आयोजनों की निगरानी ड्रोन कैमरा के माध्यम से की जाएगी।

गण्तंत्र दिवस परेड का आयोजन
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति भी 26 जनवरी को गण्तंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के परिपेक्ष्य में सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। शांति और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एक डीसीपी, एक एडीसीपी, छह एसीपी, 34 निरीक्षक, 211 उप निरीक्षक, 19 महिला उप निरीक्षक, 100 हेड कास्टेबल, 318 आरक्षी, 225 महिला आरक्षी व पांच कम्पनी पीएसी बल इसके अतिरिक्त फायर स्टेशन को हाई एलर्ट पर रखा गया है। सम्पूर्ण आयोजन की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जाएगी। यह सारी तैयारी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए की गई है।

Also Read

एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

23 Nov 2024 11:34 PM

लखनऊ Lucknow News : एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया।  और पढ़ें