Lucknow News : मोहनलालगंज में किसानों को खाद की किल्लत, यूरिया-डीएपी खाद के लिए किया हंगामा

मोहनलालगंज में किसानों को खाद की किल्लत, यूरिया-डीएपी खाद के लिए किया हंगामा
UPT | मोहनलालगंज में किसानों ने यूरिया-डीएपी खाद के लिए किया हंगामा

Nov 11, 2024 15:09

कई किसान सुबह से इंतजार करने के बाद खाली हाथ लौट गए। मोहनलालगंज के सहकारी समितियों और पीसीएफ केंद्रों पर खाद की भारी कमी के चलते किसानों की लंबी लाइनें रोज़ देखी जा रही हैं।

Nov 11, 2024 15:09

Lucknow News : मोहनलालगंज में किसानों को यूरिया और डीएपी खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि किसानों को अपने हिस्से की खाद के लिए रात से ही लाइन में लगना पड़ता है। सोमवार को सहकारी केंद्र पर भीड़ ने तब हंगामा कर दिया जब तड़के 3 बजे से लाइन में खड़े किसानों को खाद नहीं मिली।

घंटों लाइन में लगने के बाद भी नही मिला खाद 
कई किसान सुबह से इंतजार करने के बाद खाली हाथ लौट गए। मोहनलालगंज के सहकारी समितियों और पीसीएफ केंद्रों पर खाद की भारी कमी के चलते किसानों की लंबी लाइनें रोज़ देखी जा रही हैं। नगराम क्षेत्र की असलम नगर सोसायटी और अन्य केंद्रों पर तड़के से ही पुरुषों, महिलाओं और बुजुर्ग किसानों की भीड़ जमा हो रही है। किसानों का कहना है कि वे सुबह 3 बजे से लाइन में लगते हैं, लेकिन खाद की कमी के कारण खाली हाथ लौटना पड़ता है। कोटरा गांव के एक किसान ने बताया कि वह सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े थे, लेकिन खाद नहीं मिली। मऊरानीपुर की भागवती ने बताया कि उनका बेटा सुबह 3 बजे से लाइन में है।



एक किसान को सिर्फ एक बोरी खाद
खाद की कमी को देखते हुए प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि हर किसान को केवल एक बोरी खाद दी जाए, जबकि किसानों का कहना है कि उनकी जरूरत इससे कहीं ज्यादा है। उनका आरोप है कि उन्हें 10 बोरी खाद की जरूरत है, लेकिन केवल एक बोरी ही मिल पा रही है। किसानों का कहना है कि हर साल इसी समय गेहूं, चना, मटर और आलू की बुवाई के दौरान खाद की समस्या सामने आती है। खाद की कमी ने उनके सामने गंभीर संकट खड़ा कर दिया है, और किसान संगठनों ने सरकार से इस पर जल्द से जल्द ध्यान देने की अपील की है।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें