होटल में ठहरे करीब तीस लोगों की जान बचाने के लिए दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
Lucknow News: होटल राज के बेसमेंट में लगी आग, दमकलकर्मियों ने शीशा तोड़कर किया रेस्क्यू
Jul 09, 2024 09:36
Jul 09, 2024 09:36
सभी लोग सुरक्षित
होटल के कर्मचारियों और मेहमानों ने आग लगते ही शोर मचाया और बाहर निकलने की कोशिश की। इस दौरान भगदड़ मच गई, जिससे कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि, पुलिस और दमकल कर्मियों ने मिलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और जरूरतमंदों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया।
काम नहीं कर रहे थे अग्निशमन यंत्र
कुछ लोग खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें दमकल टीम ने सीढ़ी की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा। दमकल कर्मियों ने शीशे तोड़कर धुआं निकलने का रास्ता बनाया और फंसे हुए बुजुर्गों को भी बाहर निकाला। होटल के अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहे थे। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है और होटल मालिक से एनओसी आदि की मांग की है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना बताई जा रही है।
Also Read
5 Jan 2025 01:36 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें