Lucknow News : पांच स्थानों पर आग लगने से मचा हड़कंप, दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां 

पांच स्थानों पर आग लगने से मचा हड़कंप, दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां 
UPT | वाहनों में लगी आग

Jan 31, 2024 17:44

बताया जा रहा है कि आग लगने से कबाड़ मंडी में खड़ी चार गाड़ियां जलकर राख हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया...

Jan 31, 2024 17:44

Short Highlights
  • कबाड़ मंडी में चार गाड़ियां जलकर राख, कहीं कोई जनहानि नहीं हुई 
     
Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले करीब 24 घंटों में पांच अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर देर रात से बुधवार सुबह दमकल की गाड़ियां दौड़ती रहीं। बताया जा रहा है कि आग लगने से कबाड़ मंडी में खड़ी चार गाड़ियां जलकर राख हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। 

इन स्थानों पर लगी आग
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात फायर स्टेशन बीकेटी क्षेत्र के अंतर्गत केशव नगर पुलिस चौकी के सामने कबाड़ मंडी में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। सूचना पर दमकल दो गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। इसी तरह अमीनाबाद अंतर्गत एक घर के अंदर रखे सामान में, आशियाना में औरंगाबाद जागीर स्थित एक जियो के टावर में, हजरतगंज के महानगर क्षेत्र में पेपर मिल कालोनी स्थित एक खाली प्लाट में और आशियाना में एक ब्यूटी पार्लर में आग लग गई।

कहीं पर नहीं हुई कोई जनहानि
इन स्थानों पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिसके चलते कहीं पर कोई जनहानि नहीं हुई है। आग के फैलने से पहले दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पांच स्थानों पर आग लगी थी, सभी पर काबू पा लिया गया है। कहीं कोई जनहानि नहीं हुई है। 

Also Read

यात्रियों से भरी स्लीपर बस में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर हुई राख

20 Jan 2025 01:30 AM

सुल्तानपुर Unnao News : यात्रियों से भरी स्लीपर बस में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर हुई राख

रायबरेली से राजस्थान जा रही स्लीपर बस में आग लगने की खबर सामने आई है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई... और पढ़ें