Lucknow News : मछली पकड़ने का कांटा आंख में धंसा, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी, बचाई रोशनी

मछली पकड़ने का कांटा आंख में धंसा, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी, बचाई रोशनी
UPT | King George Medical University

Dec 12, 2024 13:32

रायबरेली के निवासी नवीद सात दिसंबर को अपने घर में मौजूद मछली पकड़ने के कांटे से जख्मी हो गए। कांटा उनकी आंख में गहराई तक फंस गया। हादसे के तुरंत बाद परिवारीजनों ने नवीद को रायबरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

Dec 12, 2024 13:32

Lucknow News : केजीएमयू के डॉक्टरों ने एक जटिल ऑपरेशन कर रायबरेली के 20 वर्षीय युवक की आंख को बचा कर नया जीवन दिया। युवक की आंख में मछली पकड़ने का कांटा गहराई तक धंस गया था। डॉक्टरों ने बताया की ऑपरेशन के बाद मरीज की दृष्टि पूरी तरह सामान्य है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ऐसे हुआ हादसा
रायबरेली के निवासी नवीद सात दिसंबर को अपने घर में मौजूद मछली पकड़ने के कांटे से जख्मी हो गए। कांटा उनकी आंख में गहराई तक फंस गया। हादसे के तुरंत बाद परिवारीजनों ने नवीद को रायबरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।



ऐसे किया गया जटिल ऑपरेशन
केजीएमयू के नेत्र विभाग में मरीज की आंख की जांच और सीटी स्कैन से पता चला कि कांटा आंख की पुतली के पास फंसा हुआ है, जिससे सर्जरी चुनौतीपूर्ण हो गई। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल कटियार ने बताया कि ऑकुलोप्लास्टी विशेषज्ञ डॉ. गौतम लोकदर्शी की देखरेख में यह सर्जरी की गई। डॉ. कटियार के साथ डॉ. श्वेता और डॉ. अनवी की टीम ने बेहद सावधानीपूर्वक कांटा निकाला। ऑपरेशन सफल रहा, और मरीज को अब किसी प्रकार की दृष्टि संबंधित समस्या नहीं है।

चिकित्सकों की बड़ी उपलब्धि
डॉ. विशाल कटियार ने कहा की इस तरह की सर्जरी में सावधानी और विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। डॉक्टरों ने अपनी कुशलता से मरीज को न केवल चोट से उबारा बल्कि उसकी दृष्टि को पूरी तरह सुरक्षित रखा। यह सर्जरी चिकित्सा जगत के लिए एक मिसाल बन गई है।

Also Read

कांग्रेस 18 दिसम्बर को विधानभवन का करेगी घेराव, अजय राय बोले- यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

12 Dec 2024 03:56 PM

लखनऊ Lucknow News : कांग्रेस 18 दिसम्बर को विधानभवन का करेगी घेराव, अजय राय बोले- यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

संभल हिंसा और बिजली निजीकरण समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान 18 दिसम्बर को विधानभवन का घेराव करेगी। और पढ़ें