अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि यह कार्रवाई एसटीएफ, आबकारी विभाग और बीकेटी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
Lucknow News : ट्रक में दवाइयों के बीच छिपाकर बिहार ले जाई जा रही विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
Nov 13, 2024 19:32
Nov 13, 2024 19:32
बरामद की गई अवैध विदेशी शराब
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि यह कार्रवाई एसटीएफ, आबकारी विभाग और बीकेटी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इंदौराबग मोड़ के पास एक ट्रक को रोका और तलाशी ली। जांच में ट्रक से 644 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई, जिसमें 300 बोतलें 750 एमएल और 344 बोतलें 2000 एमएल की थीं। कुल बरामद शराब की मात्रा 913 लीटर आंकी गई है।
अवैध शराब के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया की चालक से पूछताछ में पता चला की अवैध विदेशी शराब बिहार ले जाई जा रही थी। जांच में ट्रक में 5090 मुर्गी दाना और दवाइयों के पैकेट भी पाए गए। बीकेटी थाना पुलिस चालक हरिराम से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Also Read
15 Nov 2024 01:23 AM
उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से शर्मसार हुई है। रायबरेली में तैनात एक सिपाही की हरकत ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। और पढ़ें