Lucknow News : इंदिरा नगर में ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत चार सदस्य गिरफ्तार

इंदिरा नगर में ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत चार सदस्य गिरफ्तार
UPT | इंदिरा नगर में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का खुलासा।

Nov 21, 2024 22:58

ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिवाली की रात पटाखों के शोर का फायदा उठाकर सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए थे।

Nov 21, 2024 22:58

Lucknow News : इंदिरा नगर इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिवाली की रात पटाखों के शोर का फायदा उठाकर सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमों का गठन किया था, जिन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

2 नवंबर की रात हुई थी चोरी
एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि इंदिरा नगर के निवासी और शुभ ज्वैलर्स शॉप के मालिक रामकुमार वर्मा ने थाना इंदिरा नगर में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि दो नवंबर की रात कुछ अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपियों की पहचान हुई।



असम के रहने वाले हैं चारों आरोपी 
एडीसीपी ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने पिकनिक स्पॉट के पास गुडंबा रोड पर दबिश देकर जमाल, फूल चांद अली, रफीकुल इस्लाम और मुफीस को गिरफ्तार किया। चारों असम के रहने वाले हैं। लखनऊ में कबाड़ का कारोबार करते हैं। इनमें रफीकुल ड्राइवर है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के बर्तन और 30 हजार रुपये बरामद किए हैं। एडीसीपी ने बताया कि गिरोह का सरगना जमाल है। इस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपी चोरी किए गए जेवर और अन्य सामान को असम में बेचते थे। पुलिस फरार आरोपियों इकरार और बाबुल की तलाश में जुटी है।

Also Read

यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

22 Nov 2024 01:22 AM

लखनऊ UP Police Result : यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें