Lucknow News : मड़ियांव में दोस्त ने साथी को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी फरार

मड़ियांव में दोस्त ने साथी को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी फरार
UPT | मड़ियांव में दोस्त ने साथी को मारी गोली।

Dec 18, 2024 12:29

मड़ियांव थानाक्षेत्र के सेक्टर क्यू में एक युवक ने अपने ही साथी पर गोली चला दी। घटना उस वक्त हुई जब दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे।

Dec 18, 2024 12:29

Lucknow News : मड़ियांव थानाक्षेत्र के सेक्टर क्यू में मंगलवार देर रात एक युवक ने अपने ही साथी पर गोली चला दी। घटना उस वक्त हुई जब दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली पीड़ित के पेट में लग गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि आरोपी फरार है।

आपसी विवाद बना जानलेवा
जानकारी के अनुसार जानकीपुरम निवासी आर्यन और उसका दोस्त हिमांशु सेक्टर क्यू में शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बहस के दौरान हिमांशु ने अपने पास रखे हथियार से आर्यन पर गोली चला दी। गोली लगते ही आर्यन जमीन पर गिर पड़ा।



युवक की हालत गंभीर
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल आर्यन ने मदद की गुहार लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आर्यन कहता सुनाई दिया, मुझे अस्पताल ले चलो, मैं मर जाऊंगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज ब्रजनारायण सिंह ने बताया की गोली मारने के बाद आरोपी हिमांशु मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

Also Read

महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार, इन लोगों के लिए की मांग

18 Dec 2024 02:41 PM

लखनऊ विधानसभा सत्र के बीच मायावती की सरकार से अपील : महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार, इन लोगों के लिए की मांग

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पहले दिन तमाम मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा क... और पढ़ें