विधानसभा सत्र के बीच मायावती की सरकार से अपील : महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार, इन लोगों के लिए की मांग

महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार, इन लोगों के लिए की मांग
UPT | बीएसपी प्रमुख मायावती

Dec 18, 2024 14:47

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पहले दिन तमाम मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यूपी में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे लोगों के हित में ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए।

Dec 18, 2024 14:47

Short Highlights

मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए दी अपनी प्रतिक्रिया

महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार

गरीबों के लिए राहत योजनाओं की मांग
 

UP Assembly Winter Session 2024 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पहले दिन तमाम मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। हालांकि, सरकार ने कहा है कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यूपी में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे लोगों के हित में ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए, जिससे इनको राहत मिल सके।

गरीबों के लिए राहत योजनाओं की मांग
मायावती ने आगे कहा, "यदि सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देती है और गरीबों के लिए कुछ विशेष योजनाओं की शुरुआत करती है, तो यह प्रयागराज के महाकुंभ के रूप में इनके लिए एक बहुत बड़ा उपहार होगा। इससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।" यह बयान बीएसपी अध्यक्ष ने अपनी पार्टी की ओर से खास अपील के रूप में जारी किया है।


हमारे सारे बब्बर बब्बर शेर डटे हैं-अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, "हमारे सारे बब्बर शेर डटे हैं, और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अत्याचार और अन्याय के खिलाफ डटकर जवाब देगा।" उन्होंने किसानों, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अत्याचार का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों का सामान नहीं खरीदा जा रहा और बच्चों की जानें जा रही हैं। राय ने यह भी कहा कि संभल में हुए घटनाक्रम को कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे और सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। वहीं, बुधवार को कांग्रेस ने यूपी विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है, जिसके चलते यूपी कांग्रेस दफ्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

कांग्रेस का आरोप 
अजय राय और विधायक अराधना मोना मिश्रा के घर के बाहर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया है और घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, और वे किसी भी हालत में इस संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।

Also Read

टोरेंट पावर 2200 करोड़ वसूलने के बाद कुंडली मारकर बैठा, एनपीसीएल की बिजली दर कम होने का सच उजागर

18 Dec 2024 05:31 PM

लखनऊ UPPCL Privatisation : टोरेंट पावर 2200 करोड़ वसूलने के बाद कुंडली मारकर बैठा, एनपीसीएल की बिजली दर कम होने का सच उजागर

उपभोक्ता परिषद ने कहा कि टैरिफ आदेश में सभी मामले दर्ज हैं। इसे कोई भी देख सकता है। इसके बाद वर्तमान वर्ष में नोएडा पावर कंपनी लगभग 1082 करोड के सरप्लस में है। इसलिए 10 प्रतिशत कमी आगे चल रही है। प्रदेश की बिजली कंपनियों के ऊपर विद्युत उपभोक्ताओं का भी सरप्लस निकल रहा है। वर्त... और पढ़ें