Lucknow news : चुनावी मौसम में शराब और शबाब का खेल, प्रवर्तन एजेंसियों ने की कार्रवाई

चुनावी मौसम में शराब और शबाब का खेल, प्रवर्तन एजेंसियों ने की कार्रवाई
UPT | निर्वाचन आयोग

May 15, 2024 18:16

प्रवर्तन एजेंसियों की यूपी में ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से शराब और नकदी की हेर फेर पर प्रशासन की पैनी नज़र…

May 15, 2024 18:16

Lucknow news : उत्तर प्रदेश में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एजेंसियां भी छापेमारी और धरपकड़ कर रही है। वोटर्स को लुभाने और मतदान को प्रभावित करने के मकसद से शराब और नकदी की हेर फेर पर प्रशासन नज़र बनाए हुए है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग के साथ अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 1 मार्च से 14 मई तक कुल 42039.69 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3330.66 लाख रुपये नकद धनराशि, 5260.44 लाख रुपये कीमत की शराब, 23381.32 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2289.87 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 5019.82 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2757.57 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
 
एक दिन में पौने दो करोड़ कीमत की शराब और ड्रग ज़ब्त 
प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 14 मई को कुल 178.03 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 10.89 लाख रुपये नकद धनराशि, 30.82 लाख रुपये कीमत की 11809.07 लीटर शराब, 134.22 लाख रुपये कीमत की 73734.45 ग्राम ड्रग, 0.30 लाख रुपये कीमत के 400 मुफ्त उपहार और 1.79 लाख रुपये कीमत की 182527 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 14 मई को प्रमुख जब्ती में जनपद बाराबंकी की बाराबंकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 45.16 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 1555 ग्राम ड्रग, जनपद बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13.50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 270 ग्राम ड्रग और जनपद वाराणसी की अजगरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 43.20 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 216 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

Also Read

एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे से लाई गई वापस, जानिए वजह

6 Oct 2024 03:25 PM

लखनऊ लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला : एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे से लाई गई वापस, जानिए वजह

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर र​विवार को बड़ा विमान हादसा टल गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 432, जो लखनऊ से दिल्ली जाने वाली थी, को उड़ान भरने के ठीक पहले रनवे से वापस लाया गया। और पढ़ें