लाट भैरव रामलीला : गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा संगम, एक ही परिसर में अजान और रामायण के दोहा पढ़े

गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा संगम, एक ही परिसर में अजान और रामायण के दोहा पढ़े
UPT | श्रीआदि लाटभैरव की रामलीला।

Oct 06, 2024 15:23

बेहद हसीन वो शाम हो जाए जब... हर हिंदू में हो खुदा और मुस्लिम में राम नाम हो जाए। आदि लाटभैरव की रामलीला इस बार गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल बनी...

Oct 06, 2024 15:23

Varanasi News : बेहद हसीन वो शाम हो जाए जब... हर हिंदू में हो खुदा और मुस्लिम में राम नाम हो जाए। आदि लाटभैरव की रामलीला इस बार गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल बनी। जहां धार्मिक सद्भावना और एकता का नज़ारा देखने को मिला। शनिवार की शाम लाटभैरव मंदिर के फर्श पर एक ओर अल्लाह की अजान सुनाई दे रही थी तो दूसरी ओर रामायण के भावपूर्ण दोहे पढ़े जा रहे थे।

धार्मिक एकता का अद्भुत दृश्य
शनिवार शाम के समय 4:45 बजे रामलीला का आरंभ हुआ। इस दौरान चबूतरे के पूर्वी हिस्से में श्रीराम चरित मानस का दोहा "सीता चरन चोंच हति भागा" गूंज रहा था। वहीं दूसरी ओर ठीक पांच बजे चबूतरे के पश्चिमी हिस्से में पांचों वक्त के नमाजी अल्लाह को याद कर रहे थे। श्रीआदि लाट भैरव रामलीला के व्यास दयाशंकर त्रिपाठी जयंत को उसके संवाद बता रहे थे तो उधर इमाम हाफिज शाबान अली नमाज का क्रम आगे बढ़ा रहे थे। नमाज अदा करने से पहले और बाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दर्शक के रूप में रामलीला देखी। 



एकता का प्रतीक
लाटभैरव की रामलीला ने न केवल 481 वर्षों की परंपरा को जीवित रखा है बल्कि यह भी साबित किया कि विविधता में एकता ही भारतीय संस्कृति की पहचान है। लीला का मंचन लाटभैरव मंदिर-मस्जिद के बीच हो रहा है। जहां दोनों धर्मों के अनुयायी एक साथ इस अनूठे अनुभव का हिस्सा बने। नमाजी अपने धर्म के अनुसार नमाज अदा कर रहे हैं वहीं रामलीला के पात्र अपनी भूमिका निभा रहे हैं। लाटभैरव की रामलीला ने गंगा-जमुनी तहजीब को एक नई पहचान दी। शनिवार को हुई इस अद्भुत लीला ने सभी धर्मों के अनुयायियों को एक साथ लाकर एकता का संदेश दिया। 

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें