मोहनलालगंज तहसील पर श्रमिक का शव रखकर प्रदर्शन : आरोपी चालक की तलाश जारी, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

 आरोपी चालक की तलाश जारी, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
UPT | मोहनलालगंज तहसील पर शव रखकर प्रदर्शन करते मृतक श्रमिक के परिजन

Nov 16, 2024 15:46

राजू की मौत से आक्रोशित परिजन शनिवार को मोहनलालगंज तहसील के सामने सड़क पर शव रखकर मुआवजे की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने न्याय और मुआवजे की गुहार लगाई। तहसील के गेट के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने से मौके पर भीड़ बढ़ने लगी। 

Nov 16, 2024 15:46

Lucknow News : निगोहा क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। मंगटइया मोड़ पर बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार 35 वर्षीय राजू की मौत हो गई थी। हादसे में उसकी बेटी और बहनोई भी घायल हुए, जिनमें बेटी का हाथ टूट गया और बहनोई के दोनों पैर घायल हो गए।  घटना के बाद आरोपी चालक भाग निकला। 

मुआवजे की मांग
राजू की मौत से आक्रोशित परिजन शनिवार को मोहनलालगंज तहसील के सामने सड़क पर शव रखकर मुआवजे की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने न्याय और मुआवजे की गुहार लगाई। तहसील के गेट के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने से मौके पर भीड़ बढ़ने लगी। 



एसीपी ने परिजनों को कराया शांत
जानकारी पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस और एसीपी ने परिजनों को समझाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया जा चुका है और आरोपी चालक की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। एसीपी के हस्तक्षेप और परिजनों को आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त हुआ।

ट्राली का पहिया चढ़ने से मौके पर हुई मौत
मृतक राजू पेशे से एक मजदूर था। वह शुक्रवार को मोटरसाइकिल से अपनी बेटी तीन वर्षीय काव्या व छह वर्षीय आराध्या और बहनोई रतीपाल के साथ घर लौट रहा था। ये लोग अहिनवार धाम स्थित चंद्र सरोवर में स्नान करने गए थे। वहां से दोपहर के वक्त वापस लौट रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित गति से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राजू उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और ट्राली का पहिया उस पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बहनोई और एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

बच्ची और बहनोई को फ्रैक्चर
हादसे में काव्या को मामूली चोट आई है वहीं आराध्या का हाथ टूट गया। रतीपाल के दोनों पैर में फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस के मुताबिक राजू के चचेरे भाई संजय की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। ट्राॅली को कब्जे में ले लिया गया है। राजू की मौत के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिवार में डेढ़ साल की एक और बेटी पीहू और दो भाई राजकुमार व राजकमल हैं। शनिवार को आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

Also Read

बिल में गड़बड़ी-काल्पनिक बकाया बना बाधा, शक्ति भवन में धूल खा रही बिलिंग में संशोधन की फाइल

16 Nov 2024 06:04 PM

लखनऊ यूपी में मजाक बनी फ्री बिजली योजना : बिल में गड़बड़ी-काल्पनिक बकाया बना बाधा, शक्ति भवन में धूल खा रही बिलिंग में संशोधन की फाइल

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष और राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि जब उन्होंने इस समस्या की सच्चाई जानने के प्रयास किया, तो पता चला कि पावर कारपोरेशन के शक्ति भवन में किसानों के 31 मार्च 2023 तक के गलत बिलों और काल्पनिक बकायों को... और पढ़ें