मड़ियांव थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में एक 22 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
Lucknow News : मड़ियांव में युवती पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, बाइक छोड़कर आरोपी फरार
Jan 21, 2025 15:54
Jan 21, 2025 15:54
गले और चेहरे पर आई गंभीर चोटें
पुलिस के अनुसार, शंकरपुर की रहने वाली रूबी घर पर अकेली थी। उसकी मां काम पर गई हुई थीं। इसी दौरान एक अज्ञात युवक घर में घुस आया और चाकू से युवती पर हमला कर दिया। इस हमले में युवती के गले और चेहरे में गंभीर चोटें आईं। आरोपी अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा। एसीपी मड़ियांव ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
आवश्यक विधि करवाई जारी
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया की 21 जनवरी 2025 में थाना मड़ियांव पर एक सूचना प्राप्त हुई शंकरपुर क्षेत्र में एक युवती के ऊपर धारदार हथियार से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमला किया गया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव और अन्य उच्च अधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधि करवाई की जाएगी।
Also Read
21 Jan 2025 07:02 PM
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने एक ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट के मामले में निर्णय सुनाया था कि कोई भी ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट का कोई लीगल स्टेटस नहीं होता। ऐसे में उत्तर प्रदेश में एक ड्राफ्ट एसबीडी को लीगल स्टेटस मानकर इतनी बड़ी कार्रवाई क्यों की जा र... और पढ़ें