Lucknow News : गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस की थर्ड एसी में सांप दिखने से यात्रियों में हड़कंप, चारबाग स्टेशन पर हुई जांच

गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस की थर्ड एसी में सांप दिखने से यात्रियों में हड़कंप, चारबाग स्टेशन पर हुई जांच
UPT | गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस।

Jul 10, 2024 18:09

15067 गोरखपुर बांद्रा की थर्ड एसी की एक सीट पर सांप दिखने से हड़कंप मच गया। चारबाग स्टेशन पर ट्रेन की जांच की गई और रवाना कर दिया गया।

Jul 10, 2024 18:09

Short Highlights
  • सांप होने की सूचना पर यात्रियों में हड़कंप
  • ट्रेन को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोका गया
Lucknow News : 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस की थर्ड एसी में एक यात्री ने सांप होने की सूचना दी, जिससे ट्रेन में हलचल मच गई और अन्य यात्री परेशान हो गए। ट्रेन को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोका गया और सांप की जांच की गई, लेकिन कोई सांप नहीं मिला। जांच के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

स्टेशन पर ट्रेन की जांच 
गोंडा में गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस की थर्ड एसी के बी-3 कोच की 56 नंबर सीट पर यात्री बिट्टू कुमार ने सांप देखा, जिसके बाद वे भयभीत हो गया और इसकी सूचना अन्य यात्रियों को दी। इससे ट्रेन में हलचल मच गई और यात्री चहलकदमी करने लगे। ट्रेन को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोका गया और सांप की जांच की गई, लेकिन कोई सांप नहीं मिला। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया। 

यात्रियों ने ली राहत की सांस ली
जांच के बाद जब सांप कही नहीं दिखाई दिया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। और ट्रेन को रवाना किया गया। 

Also Read

दिवाली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

23 Oct 2024 03:56 PM

लखनऊ UP News : दिवाली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

वर्ष 2023-2024 के लिए बोनस की यह सुविधा राज्य के सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मचारियों को दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों, और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिल... और पढ़ें