एक बाइक पर 6 लोग सवार : यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर पांच बच्चों की जान जोखिम में डाली, वीडियो वायरल

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर पांच बच्चों की जान जोखिम में डाली, वीडियो वायरल
UPT | एक बाइक पर छह लोग सवार।

Nov 30, 2024 13:49

हरदोई में एक अधेड़ व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह बाइक पर 5 बच्चों के साथ यातायात नियमों को अनदेखा कर रहा था। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की है।

Nov 30, 2024 13:49

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते और खुद के साथ 5 बच्चों की जान जोखिम में डालकर बाइक पर फ़र्राटा भरते एक अधेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर अब चर्चा भी तेजी से शुरू हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जनपद में यातायात नियमों को लेकर लोगों में कितनी लापरवाही है।

 
पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं 
हरदोई में इस समय यातायात माह चल रहा है जिसके चलते हरदोई पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रही है वहीं इन महाशय से मिलिए ये यातायात के सभी नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं। साथ ही खुद की और मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पिहानी कोतवाली इलाके में पुलिस चौकी के सामने का है जिसमें खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर पांच बच्चों सहित एक अधेड़ व्यक्ति सवार है शायद इनको पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है या फिर यह खुद को जिम्मेदार नहीं समझते हैं

क्योंकि जिस तरह से सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है उसके चलते यह खुद सहित पांच मासूम बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालकर सफर कर रहे हैं वही ऐसे लोग खुद तो हादसे का शिकार होते ही है साथ ही दूसरों को भी इनके साथ जोखिम उठाना पड़ जाता है। 

ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा में एआई की नजर : विधायकों की उपस्थिति और कामकाज का रहेगा डिजिटल लेखा-जोखा

Also Read

कर्मचारियों-अभियंताओं का काला फीता बांधकर विरोध, कहा- पूंजीपतियों को लूटने का लाइसेंस देने जा रही सरकार

10 Dec 2024 09:44 AM

लखनऊ UPPCL Privatisation : कर्मचारियों-अभियंताओं का काला फीता बांधकर विरोध, कहा- पूंजीपतियों को लूटने का लाइसेंस देने जा रही सरकार

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी यूपीपीसीएल में निजीकरण के इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया है। संगठन ने इसे आम जनता और सरकारी विभागों के लिए महंगा सौदा बताया है। परिषद का कहना है कि निजीकरण से बिजली की दरों में भारी वृद्धि होगी, जिससे यातायात और अन्य सार्वजनिक सेवाएं भी महं... और पढ़ें