Apr 30, 2024 21:03
https://uttarpradeshtimes.com/lucknow/hardoi/amidst-tight-security-in-hardoi-evm-will-be-kept-in-mandi-parishad-strong-room-will-be-identified-by-special-security-code-know-special-investigation-16208.html
Hardoi news : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लोकसभा चुनाव को निर्वाध एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने को लेकर जिला अधिकारी और प्रेषक की निगरानी में सभी व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है इन व्यवस्थाओं में चुनाव में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण EVM को कड़ी निगरानी में रखने की स्ट्रांग रूम में व्यवस्था की गई है साथ ही इन स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए कई लेयर की सिक्योरिटी लगाई जाने की व्यवस्था की गई है सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में और स्पेशल सिक्योरिटी कोड से यह स्ट्रांग रूम पहचाने जाएंगे। हरदोई के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक साथ ही प्रेषक सभी व्यवस्थाओं की मौके पर जाकर व्यवस्थाएं निर्धारित कर रहे हैं।
हरदोई में कड़ी Security के बीच मंडी परिषद में रखी जाएगी EVM
हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह अपनी स्पेशल पारदर्शी रणनीति को लेकर जाने जाते हैं इस समय लोकसभा चुनाव में उनके कौशल का परिचायक है इसी को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हरदोई के मंडी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में ईवीएम रखने की व्यवस्था की गई है जिन स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी जानी है उन्हें पहले से ही व्यवस्थित कर लिया गया है साफ सफाई प्लास्टर फर्श आदि पहले से ही दुरुस्त कर ली गई हैं बिजली की वायरिंग को भी पहले से ही दुरुस्त कर लिया गया है साथ ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यह स्ट्रांग रूम 24 घंटे रहेंगे। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम केंपस में निर्बाध विद्युत व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि यहां निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है बिना पास के इस एरिया में जाना पूरी तरीके से निषिद्ध कर दिया गया है समय-समय पर समस्त व्यवस्थाओं को जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में रखने के लिए ड्यूटी लगा दी गई है।
Special Security Code से पहचाने जाएंगे Strong Room
हरदोई में चुनाव व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा के दौरान हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की गई है ईवीएम रखने वाले सभी स्ट्रांग रूम को स्पेशल सिक्योरिटी कोड के नाम से पहचान की व्यवस्था की गई है इस प्रकार से एवं भी कोड के नाम से ही पहचानी जाएगी। इन स्ट्रांग रूम की खास निगरानी के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
कई लेयर की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था में रहेगी एवीएम मसीने
हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि हरदोई के मंडी परिसर में ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में रखने की व्यवस्था की गई है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ बीएसएफ उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगाई जाएगी। इस क्षेत्र की निगरानी थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के जरिए की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस क्षेत्र में जाने वाले हर व्यक्ति का पास चेक किया जाएगा जो निर्वाचन अधिकारी के द्वारा ही मान्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठकर प्रेषक के मार्गदर्शन में समस्त व्यवस्थाएं पहले से ही कर ली गई है उन्होंने बताया कि चुनाव को निर्विघ्न शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत कृत संकल्प है।