उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सर्दी की शुरुआत होते ही कोहरे की चपेट में आने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
हरदोई में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश : यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उठाए कदम, कोहरे के कारण अलर्ट मोड पर प्रशासन
Nov 22, 2024 01:20
Nov 22, 2024 01:20
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने यातायात सुधार के लिए दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, कोहरा भी अपना असर दिखाने लगेगा, जिससे सड़क पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है। इसलिए सड़क के किनारे स्थित डिवाइडर, संकेतक और ट्रेफिक लाइट्स की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना जरूरी है। उन्होंने लखनऊ-हरदोई-शाहाबाद मार्ग पर डिवाइडर को ठीक करने का निर्देश दिया और कहा कि इन डिवाइडरों पर सफेद पट्टी बनाई जाए ताकि वाहन चालकों को सुरक्षित रूप से मार्ग पर चलने में मदद मिले।
व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्णय
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर स्थित संस्थानों के सामने संकेतक लगाए जाएं, ताकि वाहन चालक उचित मार्ग का पालन कर सकें। अनधिकृत कट को बंद किया जाए और कट के दोनों ओर ऐसे संकेतक लगाए जाएं, जो वाहन चालकों को दूर से ही दिख सकें। साथ ही, लखनऊ चुंगी पर ट्रेफिक लाइट को ठीक करने के निर्देश भी दिए गए।
भूमि चिन्हीकरण का निर्देश
शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रेफिक लाइट लगाने की योजना बनाई गई है, जिनमें नुमाइश चौराहा, सिनेमा चौराहा, बिलग्राम चुंगी, डीएम चौराहा और जिंदपीर चौराहा शामिल हैं। इन चौराहों पर पार्किंग और नो पार्किंग जोन बनाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके। इसके अलावा, निजी बस और टैक्सी स्टैंड के लिए भूमि का चिन्हीकरण और ई-रिक्शा की पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने के उपाय सुझाए गए हैं।
Also Read
22 Nov 2024 01:22 AM
यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें