उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बच्चों की खरीद फरोख्त से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर वायरल हुए वीडियो में एक डॉक्टर बच्चों की खरीद फरोख्त से जुड़ी हुई बातें करता हुआ दिखाई पड़...
हरदोई से बड़ी खबर : मानव तस्करी में लिप्त डॉक्टर फंसा, बच्चे का कर रहा था 70 हजार में सौदा
Jun 10, 2024 13:26
Jun 10, 2024 13:26
- डॉक्टर तबरेज का बच्चों की खरीद फरोख्त करने का वीडियो हुआ था वायरल।
- पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर डॉक्टर का क्लीनिक सील किया।
- पुलिस की पूछताछ में आरोपी डॉक्टर ने गुनाह कबूल किया।
ये है पूरा मामला
शाहाबाद कस्बे का रहने वाला डॉक्टर तबरेज खान का वीडियो वायरल हुआ था। उसमें इससे पहले भी इस तरीके के कारनामे करने की बात कह रहा है। पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद में हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि वायरल हुए वीडियो के सामने आने के बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर की क्लीनिक पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। डॉक्टर को हिरासत में लेने के बाद में उसकी क्लीनिक को स्वास्थ्य महकमे की निगरानी में सील कर दिया गया था। आरोपी डॉक्टर पर मानव तस्करी समेत नेशनल मेडिकल कमिशन एक्ट 2019 जैसी संगीत धाराओं में पुलिस ने कार्रवाई की है। केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया, उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
डॉक्टर जैसे गंभीर प्रोफेशन में शाहाबाद कस्बे के अंदर क्लीनिक चला रहे डॉक्टर तबरेज खान वायरल वीडियो में काफी समय से इस गंदे धंधे को करने की बात कबूल कर रहा है। वह बच्चे को 70 हजार में बेचने की बात कह रहा है। भोले भाले ग्रामीण के इलाज और उनकी लाचारी का फायदा उठाकर डॉक्टर काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त था। हालांकि पुलिस ने इसके क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सील कर दिया है। एक सवाल अब भी बकाया रह गया है कि इससे पहले भी बेचे गए बच्चों को लेकर आखिर क्या कार्रवाई की गई है।
Also Read
11 Dec 2024 10:11 PM
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। सीएम योगी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2407.20 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति की जानकारी दी और इसमें और वृद्धि की उम्मीद जताई। और पढ़ें