Hardoi News : हरदोई के पोस्टमार्टम हाउस में कर्मियों ने महिला की डेड बॉडी के साथ की लूट, सीएमओ ने वहां तैनात दो कर्मचारियों को किया बर्खास्त

हरदोई के पोस्टमार्टम हाउस में कर्मियों ने महिला की डेड बॉडी के साथ की लूट, सीएमओ ने वहां तैनात दो कर्मचारियों को किया बर्खास्त
UPT | हरदोई पोस्टमार्टम हाऊस में महिला के शव से लूट

Jun 26, 2024 03:54

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लूट की एक अनोखी घटना सामने आने के बाद हर कोई सन्न रह गया है जहां महिला सिपाही की बड़ी बहन के शव से जेवर लूटने का मामला सामने आया है, इस अनोखे लूट मामले में मुख्य चिकित्सा…

Jun 26, 2024 03:54

Short Highlights
  • मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला आया सामने
  • पोस्टमार्टम के लिए आने वाली डेड बॉडी से की गई लूट
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लूट की एक अनोखी घटना सामने आने के बाद हर कोई सन्न रह गया है जहां महिला सिपाही की बड़ी बहन के शव से जेवर लूटने का मामला सामने आया है। इस अनोखे लूट मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सख्त रुख दिखाया है। जांच रिपोर्ट मिलने के कुछ ही देर बाद पोस्टमार्टम हाउस में तैनात दो आउट साेर्सिंग कर्मचारियों को बर्खास्त करते हुए आउट सोर्सिंग कंपनी को भी सख्त चेतावनी दी है।
 
हरदोई के पोस्टमार्टम हॉउस में मानवता हुई शर्मसार 
पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी निक्की की 26 वर्षीय बड़ी बहन पिंकी की मौत संदिग्ध हालात में नौ अप्रैल को हो गई थी। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए आधुनिक चीरघर हरदोई लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन घर चले गए थे। 17 जून को निक्की ने सीएमओ डा. रोहताश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उसने बताया कि उनकी बहन के कान और नाक में सोने की बाली थी। पोस्टमार्टम के दौरान से यह जेवर गायब थे।
 
महिला के शव से पोस्टमार्टम कर्मियों ने की लूट 
सीएमओ ने यह मामला गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी। कमेटी में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेंद्र कुमार और सीएचसी अहिरोरी के अधीक्षक डाॅ. मनोज कुमार सिंह को रखा गया। कमेटी ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी। इसके कुछ ही देर बाद सीएमओ डाॅ. रोहताश कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात रूपेश पटेल और वाहिद को बर्खास्त कर दिया। सीएमओ ने बताया कि दोनों ही आउट सोर्सिंग कंपनी के माध्यम से रखे गए कर्मचारी थे। आउट सोर्सिंग कंपनी को इस बारे में पत्र भेज दिया गया है। साथ ही यह भी चेताया गया है कि कर्मचारियों की नियुक्ति करते समय उनके आचरण के बारे में भी पता कर लें।
 
संडीला और हरदोई में होता है शव का पोस्टमार्टम 
जनपद में सिर्फ दो जगहों पर ही पोस्टमार्टम होते हैं। हरदोई में लखनऊ रोड स्थित 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय परिसर के पास पोस्टमार्टम हाउस है। इसके अलावा संडीला सीएचसी के पास ही पोस्टमार्टम हाउस बना है। दोनों ही जगहों पर पोस्टमार्टम होते हैं। पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी निक्की की बड़ी बहन पिंकी (26) की मौत संदिग्ध हालात में नौ अप्रैल को हो गई थी। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए आधुनिक चीरघर हरदोई लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन घर चले गए थे। इस घटना के सामने आने के बाद इस कृत्य की चर्चा तेज हो गई है।

Also Read

स्वच्छ गांव, शुद्ध  जल, बेहतर कल अभियान  से  यूपी में डायरिया पर लगेगा अंकुश

6 Jul 2024 09:52 PM

लखनऊ UP News: स्वच्छ गांव, शुद्ध जल, बेहतर कल अभियान से यूपी में डायरिया पर लगेगा अंकुश

जलजीवन मिशन के तहत, ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर पेयजल स्रोतों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। और पढ़ें