सवायजपुर तहसील क्षेत्र के नकटौरा में आजाद क्लीनिक संचालित है, जिसमें डॉ. ज्योत्सना दीक्षित का बोर्ड लगा हुआ है। बताया गया कि ज्योत्सना दीक्षित के कागजात स्वास्थ्य विभाग में भी लगे हैं। जबकि उनके नाम से यहां किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है...
Hardoi News : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा, क्लीनिक बंद किया गया, जानें क्या है मामला
Oct 28, 2024 15:40
Oct 28, 2024 15:40
- डॉ. ज्योत्सना दीक्षित के नाम पर मरीजों का इलाज करता मिला आजाद अहमद
- स्वास्थ्य विभाग की टीम जाते ही फिर शुरू कर दिया क्लीनिक
- हरदोई में डॉक्टरी और मरीजों के इलाज में फर्जीवाड़ा जारी
हरदोई में डॉक्टरी के नाम पर फर्जीवाड़ा जारी
दरअसल सवायजपुर तहसील क्षेत्र के नकटौरा में आजाद क्लीनिक संचालित है, जिसमें डॉ. ज्योत्सना दीक्षित का बोर्ड लगा हुआ है। बताया गया कि ज्योत्सना दीक्षित के कागजात स्वास्थ्य विभाग में भी लगे हैं। जबकि उनके नाम से यहां किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है, स्वास्थ्य विभाग को इसकी शिकायतें मिल रही थीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन के चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत कुमार द्वारा आजाद क्लीनिक का निरीक्षण किया गया।
डॉक्टर के नाम पर इलाज करता मिला झोलाछाप
डॉ. विनीत ने बताया कि मिल रही शिकायतों के आधार पर आजाद क्लीनिक की जांच की गई, जहां कोई भी डॉक्टर नहीं बैठा था। डॉ. ज्योत्सना दीक्षित के नाम पर आजाद अहमद मरीजों का इलाज करता मिला, जिसके चलते क्लीनिक को बंद करा दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के जाते ही आजाद क्लीनिक फिर से खुल गया और आजाद अहमद नाम के एक युवक द्वारा मरीजों का इलाज किया जाने लगा।
Also Read
22 Nov 2024 01:41 PM
गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर में स्थित श्रीबालाजी डिस्ट्रीब्यूशन के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। गोदाम से उठती लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। और पढ़ें