Hardoi Accident : दो बाइकों की भिड़ंत में एक मजदूर की मौत, दो घायल, बघौली क्षेत्र में हुआ हादसा

 दो बाइकों की भिड़ंत में एक मजदूर की मौत, दो घायल, बघौली क्षेत्र में हुआ हादसा
UPT | अस्पताल में मौजूद पुलिस

Nov 28, 2024 17:01

हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के विक्टोरिया गंज गांव की पुलिया के पास सामने से आ रही बाइक की तेज रफ्तार वाहन से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

Nov 28, 2024 17:01

Short Highlights
  • बघौली थाना क्षेत्र में विक्टोरिया गंज पुलिया के पास हुआ हादसा
  • पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती 
Hardoi News : हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र में विक्टोरिया गंज गांव की पुलिया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। इसमें एक बाइक पर सवार मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में हुआ हादसा 
हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के डीह मजरा थोक माधो निवासी प्रमोद कुमार मजदूरी करता था। उसकी पत्नी सोनाली के एक बेटा बबलू और एक बेटी रोमी है। भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रमोद विक्टोरियागंज से घरेलू सामान खरीदकर बाइक से अपने गांव आ रहा था। इसी बीच रास्ते में गांव के पास विक्टोरियागंज की पुलिया के आगे तेज गति से आ रहे बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें प्रमोद और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए।

जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी 
तीनों घायलों को स्थानीय अहिरोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर तीनों की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर डॉक्टर ने प्रमोद कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। 

बघौली पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
हरदोई की अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होगा यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, बहराइच-संभल हिंसा पर हंगामे के आसार

28 Nov 2024 08:39 PM

लखनऊ UP Assembly Winter Session : दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होगा यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, बहराइच-संभल हिंसा पर हंगामे के आसार

शीतकालीन सत्र में मौजूदा वित्तीय वर्ष का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके जरिए सरकार विकास योजनाओं और अन्य जरूरी कार्यों के लिए अतिरिक्त धनराशि की मंजूरी लेगी। वित्त विभाग और संबंधित विभागों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। और पढ़ें