उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए मासूम बच्चे सुबह से ही बैंक के बाहर लाइन में खड़े हो रहे हैं। यह समस्या आर्यावर्त बैंक के बाहर देखी गई है, जहां बच्चे सुबह 6:00 बजे से ही अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लाइन में लगना शुरू कर देते हैं।
हरदोई में आधार कार्ड अपडेट करने में लापरवाही : मासूम बच्चों को तपती धूप में घंटों खड़ा होना पड़ रहा
Sep 03, 2024 02:42
Sep 03, 2024 02:42
- आधार कार्ड अपडेट को लेकर आर्यावर्त बैंक के बाहर सुबह 6 बजे से लाइन में खड़े बच्चे
- शाहाबाद कोतवाली के बस स्टैंड आर्यावर्त बैंक के बाहर का मामला
तपती धूप में खड़े रहे मासूम बच्चे
शाहाबाद कस्बे में आर्यावर्त बैंक के बाहर आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए मासूम बच्चों की लाइन लगी हुई है। यहां बच्चे सुबह 6:00 बजे से ही अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लाइन में लगना शुरू कर देते हैं। आधार कार्ड ऑपरेटर की मनमानी के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके कारण मासूम बच्चों को सुबह से ही लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। इस बैंक में टोकन सिस्टम नहीं है। आर्यावर्त बैंक प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भूखे-प्यासे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
आधार बनवाने आई मासूम प्रिया ने दी जानकारी
शाहाबाद स्थित आर्यावर्त बैंक के बाहर लाइन में खड़ी 10 साल की बच्ची प्रिया ने बताया कि वह सुबह 8:00 बजे से लाइन में लगी हुई है और अब 10:00 बजने जा रहे हैं। उसकी तरह बहुत से बच्चे सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं, अभी तक बैंक का गेट नहीं खुला है । इस तरह की समस्या सैकड़ों बच्चों को उठानी पड़ रही है। हालांकि कैमरा देखने के बाद में बैंक का गेट खोल दिया गया था लेकिन अव्यवस्था पर बैंक का कोई भी कर्मचारी अपना पक्ष नहीं रख रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 AM
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शुक्रवार को गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित इकाना फुटबॉल स्टेडियम में होने वाले बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट को लेकर लखनऊ पुलिस ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 22 नवंबर को दोपहर 1 बजे से आधी रात तक ये निर्देश लागू रहेंगे। और पढ़ें