हरदोई डीएम ने की चकबंदी विभाग की बैठक : बोले-बिना गलती के न हटाया जाए लेखपाल

 बोले-बिना गलती के न हटाया जाए लेखपाल
UPT | विवेकानंद सभागार में बैठक करते जिला अधिकारी

Jan 13, 2025 16:01

चकबंदी समाप्त होने से पहले किसी भी लेखपाल को बिना गलती के हटाया न जाए। पोस्टिंग के काम में पूरी निष्पक्षता बरती जाए। सीओ और एसीओ की संस्तुति के बिना कोई पोस्टिंग न की जाए। हर उस गांव में कम से कम एक लेखपाल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, जहां चकबंदी हो रही है।

Jan 13, 2025 16:01

Short Highlights
  • बेहतर समन्वय के साथ काम करें अधिकारी
  • बड़े गांव में चकबंदी कर्ताओं की बढ़ाई जाए संख्या 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार को विवेकानंद सभागार में चकबंदी विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समन्वय बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ काम करें
जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। सभी अधिकारियों के लिए लिंक अधिकारी नामित किए जाएं तथा एक ही समय में दोनों अधिकारियों की छुट्टी स्वीकृत न की जाए। प्रत्येक सर्किल में लेखपालों की संख्या को तर्कसंगत बनाया जाए। लेखपालों की तैनाती आनुपातिक रूप से की जाए। चकबंदी का कार्य तेजी से पूरा किया जाए। बड़े गांवों में अतिरिक्त लेखपालों की तैनाती की जाए तथा उन्हें भूखंड आवंटित किए जाएं। तैनाती के लिए नियमावली बनाई जाए।

बिना गलती के न हटाए जाएं लेखपाल 
चकबंदी समाप्त होने से पहले किसी भी लेखपाल को बिना गलती के हटाया न जाए। पोस्टिंग के काम में पूरी निष्पक्षता बरती जाए। सीओ और एसीओ की संस्तुति के बिना कोई पोस्टिंग न की जाए। हर उस गांव में कम से कम एक लेखपाल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, जहां चकबंदी हो रही है। कमी होने पर बाहर तैनात लेखपालों को वापस बुलाया जाए। अच्छे लेखपालों को प्रोत्साहित किया जाए और गलत काम करने वाले लेखपालों की जवाबदेही तय की जाए। सभी एसीओ को यथासंभव बराबर संख्या में गांव आवंटित किए जाएं।

बड़े गांव में चकबंदी कर्ताओं की बढ़ाई जाए संख्या 
शाहाबाद सीओ सर्किल में एक एसीओ सर्किल जोड़ा जाए। तहसीलों में तैनात चकबंदी एजेंटों को वापस बुलाया जाए। बड़े गांवों में चकबंदी एजेंटों की संख्या बढ़ाई जाए। तैनाती से पहले लेखपालों और चकबंदी एजेंटों की एक बार राय जरूर ली जाए। एक कर्मचारी का एक माह से वेतन जारी न करने पर जिलाधिकारी ने लेखा लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ पटल से हटाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बंदोबस्त अधिकारी ज्ञानेश पांडेय, एसओसी चकबंदी पीसी उत्तम सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Also Read

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने किया उम्मीदवार का एलान, चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा

14 Jan 2025 03:04 PM

लखनऊ Lucknow News : मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने किया उम्मीदवार का एलान, चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया। और पढ़ें